SBI Net Banking सर्विस शुरू करना चाहते हैं तो करना होगा बस इतना सा काम, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
SBI Net Banking एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को शुरू करना बेहद आसान है। कुछ आसान तरीके आजमाकर यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है। लेकिन रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है। तो फिर देर किस बात की !
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 11:19 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नेटबैंकिंग (Net Banking) आज के दौर में बैंकिंग का पर्याय बन गया है। इसे आप एक तरह से बैंक ब्रांच का ही 'एडवांस वर्जन' कह सकते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) है तो आप घर बैठे लगभग वो सभी काम कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का अग्रणी बैंक है और इसके ग्राहकों की संख्या भी सबसे अधिक है। हो सकता है, आपके पास भी एसबीआई (SBI) का अकाउंट हो। फिर तो आपको पता ही होगा कि एसबीआई भी नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।
एसबीआई की नेटबैंकिंग (SBI Netbanking) दूसरे बैंकों के मुकाबले बेहतर मानी जाती है। एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के द्वारा पासबुक प्रिंटिंग, फंड ट्रांसफर, नया डेबिट कार्ड बनवाने और डिमांड ड्राफ्ट तथा चेक-बुक मंगवाने जैसे कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं। यह बिल्कुल सुरक्षित है। अगर आपके पास एसबीआई नेटबैंकिंग नहीं है या आपने अभी तक इसके लिए रस्जिस्टर नहीं करवाया है तो आप बहुत आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कैसे करें?
अगर आपको बैंक से इंटनरेट बैंकिंंग किट मिल चुकी है तो आप नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर सीधे यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इंटनरेट बैंकिंंग किट नहीं मिली है तो SBI में अकाउंट खोलने के बाद आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल कर सीधे नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, बशर्ते आपका अकाउंट सिंगल हो। आप जॉइंट अकाउंट होल्डर हैं तो आपको नेट बैंकिंग के लिए अपनी ब्रांच से संपर्क करना होगा। आइए, हम आपको बताते हैं कि आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें।- SBI नेटबैंकिंग पोर्टल https://retail.onlinesbi.com/retail/newuserreg.htm पर जाएं
- “New User Registration/Activation” पर क्लिक करें
- अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो “New User Registration” का विकल्प चुनें और “Next” पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। वहां आपसे अकाउंट नंबर, पासबुक, CIF नंबर ब्रांच कोड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी।
- जानकारियां भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपने नंबर पर मिले OTP को दर्ज कर, फिर कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगर आपके पास ATM कार्ड है तो ATM कार्ड के ऑप्शन का चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें
- अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट करनी होगी
- जो-जो जानकारी मांगी जाए, उसे दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अपने अकाउंट में इंटरनेट बैकिंग सेवा को एक्टिवेट करें
- आपको डेबिट कार्ड वैलिडेशन पेज पर भेजा जाएगा। इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी
- आपको एक यूजर नेम बनाना होगा। यूजर नेम यूनीक हो और आप उसे आसानी से याद रख सकें। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता
- उसके बाद लॉगिन पासवर्ड बनाएं
- पासवर्ड को कंफर्म करने के बाद और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाएगा।
- आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए लॉगिन कर सकते हैं
SBI नेट बैंकिंग के लिए क्या करें
- नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के अपना ATM कार्ड पास रखें
- वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने खाता खोलने समय फॉर्म में लिखा था
- पासबुक और चेक-बुक साथ रखें। वहां से आप अकाउंट नंबर, CIF नंबर और शाखा की जानकारी ले सकते हैं
रखें इस बातों का खास ध्यान
- किसी भी स्तर पर अपना OTP (वन टाइम पासवर्ड) किसी के साथ साझा न करें। क्योंकि इससे नुकसान की संभावना अधिक रहती है
- अपना पासवर्ड और हिंट उत्तर ऐसा चुनें, जिसे याद रखना आपके लिए आसान हो
- अपना पासवर्ड कहीं लिखकर न रखें
- किसी संदेहजनक लेन-देन की जानकारी होने पर SBI शाखा में सूचना दें
- अपना बैंक अकांउट, डेबिट कार्ड पिन, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि की जानकारी किसी को न दें