Move to Jagran APP

SBI में चेक पेमेंट को रोकने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानिए ऑनलाइन क्या है इसका प्रोसेस

SBI cheque Payment भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहक अब आसानी से अपने चेक को रद्द कर सकते हैं। इसके लिए वो ऑनलाइन बैंकिंग और योनो ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको चेक रद्द करने के लिए कारण बताना होगा। आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन या फिर योनो ऐप के जरिये कैसे चेक पेमेंट को रोक सकते हैं?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 24 Jun 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
SBI में चेक पेमेंट को रोकने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं और इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सर्विस ला फायदा उठाते हैं तो आप चेक के पेमेंट को रोकने की सुविधा है। आपको ये सुविधा ऑनलाइन मिलेगी। आपको इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। आपको नंबर पर एक ओटीपी आएगी, जिसके बाद ही आप इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें कई वजह से चेक को रद्द करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप चेक पेमेंट को रोकने का क्या प्रोसेस है।

ऑनलाइन चेक पेमेंट को कैसे रोकें

  • आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की वेबसाइट 'onlinesbi.com' पर जा कर अपने नेट बैंकिंग की के क्रेडेंशियल के जरिये लॉग-इन करें।
  • इसके बाद आपको ओटीपी और कैप्चा दर्ज करना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर Request & Enquiries के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मेन्यू पर 'Stop Payment' के टैब को क्लिक करना है।
  • यहां आपको चेक नंबर और एंड चेक नंबर जैसे कई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको चेक का टाइप सिलेक्ट करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेनू्यू में चेक स्टॉप करने का कारण बताना होगा।
  • यहां आपको बैंक के नियम और शर्तों को पढ़ कर सबमिट करना होगा।

योनो ऐप के जरिये चेक पेमेंट को कैसे रोकें

अगर आपके पास एसबीआई योनो ऐप है तो आप इसके जरिये भी चेक पेमेंट को रोक सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले ऐप में लॉग-इन करना होगा।
  • यहां आपको मेन मेन्यू में Service Request को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसमें आपको चेक बॉक्स के ऑप्शन में स्टॉप चेक' पर क्लिक करना है।
  • आपको अब अपनी जरूरत के हिसाब से सिंग्ल चेक या फिर मल्टीपल चेक में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर , चेक टाइप को सिलेक्ट करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेनू्यू में चेक स्टॉप करने का कारण दर्ज करना होगा।
  • अब आप नेकस्ट पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो बैंक में दर्ज हो।
  • अब उस पर आए ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट करें।

कितना लगेगा चार्ज

स्टॉप चेक पेमेंट पर आपको 100 + जीएसटी का चार्ज देना होगा। अगर चेक में ज्यादा राशि है तब आपको 500+ जीएसटी का चार्ज देना होगा।