Move to Jagran APP

Pan Card में अपडेट करना चाहते हैं नाम, Aadhaar e-KYC से आसान होगा काम

How To Update Name On Pan Card With The Help Of Aadhaar e KYC पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। यह नागरिक की पहचान से जुड़ा दस्तावेज है। ऐसे में कई बार पैन कार्ड धारक को अपने इसी आईडी कार्ड में नाम अपडेट करवाने की जरूरत होती है। यह प्रॉसेस काफी आसान हो गया है। आप Aadhaar e-KYC से ये काम कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 28 Jun 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
How To Update Name On Pan Card With The Help Of Aadhaar e KYC
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। यह टैक्स के लिए ही नहीं, बल्कि यूजर की आईडेन्टिफिकेशन के लिए भी काम का डॉक्यूमेंट है। कई बार यूजर को अपने पैन कार्ड में नाम बदलाने की जरूरत होती है।

यह जरूरत नाम की स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से हो सकती है। इसके अलावा, आधार कार्ड से अलग डिटेल्स होने की भी एक वजह हो सकती है।

इसी तरह शादी के बाद सरनेम बदल जाने की वजह से ही पैन कार्ड में नेम डिटेल्स अपडेट करने की जरूरत होती थी। आधार कार्ड के आधार पर पैन कार्ड में नेम डिटेल्स बदली जा सकती है। इस आर्टिकल में आपको पैन कार्ड में नेम डिटेल बदलने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं-

पैन कार्ड में Aadhaar e-KYC के आधार पर कैसे बदलें नाम?

  • पैन कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट (UTI Infrastructure Technology And Services Limited) पर विजिट करना होगा।
  • अब यहां PAN Card Services पर क्लिक करना होगा। यहां Change/Correction in PAN Card पर क्लिक करना होगा।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से Apply for Change/Correction in PAN Card Details को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब पैन कार्ड में नेम अपडेट के लिए एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी।
  • अब Physical और Digital ऑप्शन में से Digital को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां Aadhaar-based e-KYC option को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब Sign Using Aadhaar-based eSign को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगी।
  • Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म फिल कर पेमेंट करनी होगी।
  • eKYC सर्विस के लिए आधार कार्ड वाले रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी रिसीव होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद UIDAI डेटा बेस से पैन कार्ड पर एडरेस फिल हो जाएगा।
  • बाकी की डिटेल्स देने के बाद एप्लीकेशन डेटा को वेरिफाई कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • अब eSign के लिए एक नया ओटीपी मिलेगा। ओटीपी दर्ज करने के साथ ही आधार कार्ड से एप्लीकेशन पर साइन ऑटोफिल हो जाएगा।
  • यह एप्लीकेशन अब UTIITSL के पास नेम अपडेट के लिए सबमिट हो जाएगा।