Aadhaar Card में गलत दर्ज है आपकी जानकारी, घर बैठे ऑनलाइन करें ठीक, लगता है बस इतना चार्ज
Aadhaar Card Update आधार में आप घर बैठे ही यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर पता नाम जन्मतिथि और लिंग ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 04 Dec 2022 10:29 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार एक 12 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर होता है, जिसे भारत सरकार की ओर से प्रत्येक नागरिक को जारी किया जाता है। इसकी मदद से कोई नागरिक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकता है, लेकिन कई बार आधार बनवाने में गलतियां हो जाती हैं। इस कारण देखा जाता है कि लोग सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को उठाने में चूक जाते हैं। ऐसे में आपको अपने आधार को हमेशा अपडेट रखना चाहिए।
आप अपने आधार को आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन पता, नाम, जन्मतिथि, लिंग और बायोमेट्रिक में बदलाव कर सकते हैं।
आधार कार्ड में अपडेट करने पर चार्ज
आप अपना नाम, जन्मतिथि, पता और लिंग ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 50 रुपये चार्ज निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
वहीं, अगर पर बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
कैसे करें ऑनलाइन आधार अपडेट?
- इसके लिए आपको सबसे पहले आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको 12 अंकों का आधार नंबर कैप्चा के साथ दर्ज करना होगा। फिर ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- फिर 'Update Aadhaar Online' में पर क्लिक करें। यहां आपको पता, लिंग, जन्मतिथि और नाम बदलने का विकल्प दिखाई देगा। इसमें से एक विकल्प चुनें।
- फिर 'Proceed to Update Aadhaar' पर जाए।
- यहां आधार कार्ड में मौजूद सारी जानकारी दिखेगी। इसके बाद आप अपनी जानकारी बदल सकते हैं। यहां आपको जानकारी बदलते समय कोई सपोर्टिव दस्तावेज लगाना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप पता बदल रहे हैं, तो आपको रेंट एग्रीमेंट या फिर निवास प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी लगानी होगी।
- इसके बाद प्रीव्यू में जाकर में आप अपनी जानकारी चेक कर तय फीस का भुगतान करना होगा।
आधार अपडेट में इन दस्तावेजों की पड़ती हैं जरूरत
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ईसीएचएस फोटो कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्रविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- बिजली, पानी,गैसऔर टेलीफोन बिल
- पेंशर्स कार्ड