Visa और MasterCard से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की संख्या में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। आरबीआई ने अब क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से लिंक करने की सुविधा दे दी है। अगर आपके पास वीजा और मास्टरकार्ड है तब भी आप उसे यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 19 Dec 2023 02:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को यूपीआई (UPI) से लिंक करने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब आप अपने रुपे क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
देश के कई बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और फेडरल बैंक ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड (Virtual Rupay Credit Card) शुरू किया है। अब वर्चुअल रुपे कार्ड की मदद से आसानी से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।
जिन ग्राहक के पास वीजा या मास्टरकार्ड है वो भी वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। रुपे क्रेडिट कार्ड की मदद से ग्राहक आसानी से यूपीआई के किसी भी ऐप से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Kamath से Falguni Nayar तक, ये रहे इस साल के टॉप Startup; जानिए सारी डिटेल्स
वीजा या मास्टरकार्ड वाले ऐसे कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
आपको बता दें कि अगर आपके पास वीजा या मास्टरकार्ड है तो आपको पहले यह चेक करना है कि आपता बैंक आपको वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहा है या नहीं। अगर बैंक आपको यह ऑफर दे रहे हैं तो आप आसानी से वर्चुअल कार्ड की मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्चुअल क्रेडिट कार्ड एक अतिरिक्त कार्ड है।आप वर्चुअल क्रेडिट कार्ड को अपने यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप यूपीआई बेस्ड ऐप यानी गूगलपे (GooglePay), पेटीएम (PayTm), फोनपे (PhonePay) से पेमेंट कर सकते हैं। वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के जरिये ई-कॉम पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा वीजा या मास्टरकार्ड पर मिलने वाली लिमिट की तरह ही रुपे कार्ड पर भी लिमिट मिलेगी।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के 16वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी, ये ही इसकी वजह