नए वित्त वर्ष के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा शेयर बाजार का माहौल, किन चीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर?
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले हफ्ते में कुछ महत्वपूर्ण एलान होने वाले हैं जिनका शेयर बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है। इनमें सबसे अहम है पॉलिसी रेट के बारे में आरबीआई का फैसला। साथ ही गाड़ियों की बिक्री और परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जैसे डेटा भी आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि इनका मार्केट पर क्या असर होगा?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते शेयर बाजार दो दिन बंद रहा और सिर्फ तीन दिन कारोबार हुआ। इस दौरान BSE सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, NSE का निफ्टी में 230.15 अंक यानी 1.04 प्रतिशत का उछाल दिखा।
हालांकि, इस हफ्ते की बात करें, तो कई महत्वपूर्ण एलान होने वाले हैं, जो बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें सबसे अहम है ब्याज दर के बारे में आरबीआई का फैसला। साथ ही गाड़ियों की बिक्री और परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जैसे डेटा भी आने वाले हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 में कितना बढ़ा बाजार?
एक्सपर्ट का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर बाजार में जो तेजी रही, वह नए फाइनेंशियल ईयर में भी बरकरार रहेगी। हालांकि, पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, रुपया-डॉलर का रुख और क्रूड ऑयल का भाव मार्केट के मिजाज को प्रभावित करेगा।आज यानी 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 14,659.83 अंक यानी 24.85 प्रतिशत की बढ़त में रहा। 7 मार्च को यह 74,245.17 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें, तो वह भी वित्त वर्ष के दौरान का 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत मजबूत हुआ।
यह भी पढ़ें : पॉलिसी रेट पर आने वाला है RBI का फैसला, आपकी EMI बढ़ेगी या घटेगी, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट