HUL ने जारी किए Q1 के नतीजे, करीब 7 फीसदी बढ़ 2,556 करोड़ हुआ कंपनी का प्रॉफिट
वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही खत्म होने के बाद सभी कंपनियां क्रमानुसार अपने तिमाही नतीजे प्रकाशित करती हैं। इसी कड़ी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) एफएमसीजी समूह ने आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। HUL ने देश में साबुन फैक्ट्री के रूप में शुरू की और आज एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। पढ़िए पूरी खबर
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 20 Jul 2023 06:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही खत्म होने के बाद सभी कंपनियां एक के बाद एक अपने तिमाही के नतीजे जारी कर रही है। इसी कड़ी में आज एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
करीब 7 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट
कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में कंसोलिडेट प्रॉफिट ऑफटर टैक्स (PAT) 6.9 प्रतिशत बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,391 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था।
कितना बढ़ा खर्च?
पहली तिमाही में समेकित कुल आय 15,679 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14,757 करोड़ रुपये थी।कंपनी ने कहा कि कुल खर्च एक साल पहले की समान तिमाही के 11,531 करोड़ रुपये की तुलना में 12,167 करोड़ रुपये अधिक है।