Move to Jagran APP

HUL ने जारी किए Q1 के नतीजे, करीब 7 फीसदी बढ़ 2,556 करोड़ हुआ कंपनी का प्रॉफिट

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही खत्म होने के बाद सभी कंपनियां क्रमानुसार अपने तिमाही नतीजे प्रकाशित करती हैं। इसी कड़ी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) एफएमसीजी समूह ने आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। HUL ने देश में साबुन फैक्ट्री के रूप में शुरू की और आज एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। पढ़िए पूरी खबर

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 20 Jul 2023 06:37 PM (IST)
Hero Image
HUL Q1 profit rises 6.9 pc to Rs 2,556 crore
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही खत्म होने के बाद सभी कंपनियां एक के बाद एक अपने तिमाही के नतीजे जारी कर रही है। इसी कड़ी में आज एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

करीब 7 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट

कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में कंसोलिडेट प्रॉफिट ऑफटर टैक्स (PAT) 6.9 प्रतिशत बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,391 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था।

कितना बढ़ा खर्च?

पहली तिमाही में समेकित कुल आय 15,679 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14,757 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि कुल खर्च एक साल पहले की समान तिमाही के 11,531 करोड़ रुपये की तुलना में 12,167 करोड़ रुपये अधिक है।

कंपनी प्रोफाइल

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) भारत में यूनिलीवर की सहायक कंपनी है। HUL को 17 अक्टूबर, 1933 को भारत में एक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन दशकों पहले, 1888 में, HUL उत्पादों ने भारत में अपनी जगह बना ली थी।

यह कंपनी भारत में साबुन फैक्ट्री के रूप में शुरू हुई और वर्तमान में देश के एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। एचयूएल में 21,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं और यूनिलीवर का प्रतिनिधित्व 190 से अधिक देशों में है।

इस कंपनी के पास 50 से ज्यादा ब्रांड हैं, इनमें से 16 ब्रांड 1000 करोड़ रुपये की बिक्री करते हैं। एचयूएल के उत्पाद देशभर के 90 लाख खुदरा स्टोरों में बेचे जाते हैं। एचयूएल के देशभर में 3500 से ज्यादा वितरक हैं।

आज कैसे रहा कंपनी का शेयर?

गुरुवार 20 जुलाई 2023 को कंपनी के शेयर एनएसई पर 31 रुपये बढ़कर 27,03 पर बंद हुए। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 6,27,717 करोड़ रुपये है।