Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HUL, Hindustan Zinc और इन कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिए कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस

जनवरी महीने में कई कंपनी अक्टूबर से दिसंबर महीने के तिमाही नतीजे जारी कर रही है। आज Q3 Result HULHindustan ZincUltratech RBL Bank और Central Bank ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही नतीजे में कंपनी ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बताया है। चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसी रही है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 19 Jan 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
इन कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। अक्टूबर से दिसंबर महीने के तिमाही नतीजों का कई कंपनियों ने ऐलान कर दिया है और कई कंपनी इनका ऐलान करने वाली है। आज भी HUL, Hindustan Zinc,Ultratech,RBL Bank और Central Bank ने क्वाटर रिजल्ट पेश कर दिया है। इस रिजल्ट में कंपनी ने अफनी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बारे में बताया है।

कैसा रहा हिंदुस्तान यूनिलिवर का तिमाही नतीजा

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 1.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 2,508 करोड़ रुपये दर्ज किये। वहीं कंपनी ने बताया था कि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 2,481 करोड़ रुपये था।

इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 15,259 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में यह 15,314 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में एचयूएल का कुल खर्च थोड़ा बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये रहा।

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2,564.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

हिंदुस्तान जिंक के तिमाही नतीजे

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc) ने दिसंबर 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6 फीसदी की गिरावट के साथ 2,028 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी ने 2,156 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 8,214 करोड़ रुपये से घटकर 7,606 करोड़ रुपये रह गयी।

कंपनी का खर्च 4,937 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,028 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि हिंदुस्तान जिंक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक प्रोड्यूसर और पांचवां सबसे बड़ा चांदी प्रोड्यूसर है।

अल्ट्राटेक ने जारी किये तिमाही नतीजे

सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) ने भी आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही उनका कुल मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 1,774.78 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी को कम ईंधन और कच्चे माल की लागत के साथ-साथ उच्च बिक्री से मदद मिली। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,062.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 7.85 प्रतिशत बढ़कर 16,739.97 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 15,520.93 करोड़ रुपये था। वहीं, इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च 2.88 फीसदी बढ़कर 14,531.04 करोड़ रुपये हो गया।

सेंट्रल बैंक को दिसंबर तिमाही में कितना मुनाफा हुआ

सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 718 रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 458 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही उनकी कुल आय बढ़कर 9,139 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,636 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर 2023 के अंत में बैंक की एनपीए घटकर टोटल लोन का 4.50 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 8.85 प्रतिशत थी।

आरबीएल बैंक का तिमाही  नतीजा

आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपनी नियामक फाइलिंग में बताया कि दिसंबर 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 209 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

दिसंबर तिमाही बैंक का कुल आय बढ़कर 3,969 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,116 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2023 के अंत में बैंक की एनपीए घटकर टोटल लोन का 3.12 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.61 प्रतिशत थी।