हुंडई मोटर का एक और धमाल, शानदार कीमत में उतारी कॉम्पैक्ट सिडान
हाल के महीनों में देश में अगर किसी वर्ग की कारें बिकती दिख रही हैं तो वह है कॉम्पैक्ट सिडान। कॉम्पैक्ट सिडान यानी थ्री बॉक्स मझोली कार। होंडा की अमेज की सफलता के बाद हुंडई ने भी इस बाजार में उतरने की घोषणा कर दी है। इस वर्ग के लिए कंपनी ने एक्ससेंट नाम से अपनी नई कार को पेश भी कर दिया।
By Edited By: Updated: Wed, 05 Feb 2014 09:49 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हाल के महीनों में देश में अगर किसी वर्ग की कारें बिकती दिख रही हैं तो वह है कॉम्पैक्ट सिडान। कॉम्पैक्ट सिडान यानी थ्री बॉक्स मझोली कार। होंडा की अमेज की सफलता के बाद हुंडई ने भी इस बाजार में उतरने की घोषणा कर दी है। इस वर्ग के लिए कंपनी ने एक्ससेंट नाम से अपनी नई कार को पेश भी कर दिया।
1200 सीसी क्षमता की यह कार मार्च, 2014 में बिक्री के लिए उतारी जाएगी। इसे पेट्रोल, डीजल के साथ ही इसे ऑटोमेटिक वर्जन में भी लांच किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 7 से 9 लाख रुपये के बीच होगी। सिडान कारों में बोनट, बॉडी और ट्रंक (डिक्की) के रूप में तीन हिस्से होते हैं। आ गया ऑटो का महाकुंभ, दिखेगा गाड़ियों का जलवा पिछले एक वर्ष के दौरान कॉम्पैक्ट सिडान की बिक्री भारतीय बाजार में लगातार 35 से 40 फीसद की रफ्तार से बढ़ रही है। मारुति की डिजायर और होंडा की अमेज सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। सोमवार को फोर्ड ने भी इस श्रेणी में अपनी कॉन्सेप्ट कार लांच की है। टाटा मोटर्स भी जेस्ट नाम से इस बाजार में उतरने जा रही है।
खतरनाक है छोटी कारों का सफर, क्रैश टेस्ट में ये 5 कारें हो गई फेल हुंडई मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे तेजी से बढ़ते बाजार में कार लांच करने से कंपनी को हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। अगर मांग बढ़ती है तो कंपनी भारत में नया निवेश करने को भी तैयार है। इसकी घोषणा वर्ष 2014 की बिक्री को देखते हुए की जाएगी। एक्ससेंट के लिए कंपनी ने पिछले वर्ष लांच ग्रैंड आइ10 के प्लेटफॉर्म को ही आधार बनाया है।