ICICI FD Rates Hike: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, यह बैंक दे रहा एफडी पर तगड़ा ब्याज
ICICI Bank FD Rates Increases for Bulk FDs निवेशकों के लिए FD में अपना पैसा जमा करने का बेहतर मौका मिल रहा है। ICICI बैंक ने FD ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 23 Mar 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के ऋणदाता ICICI बैंक ग्राहकों को निवेश करने का सुनहरा मौका दे रही है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की थोक सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक एक साल से पंद्रह महीने की अवधि के जमा पर 7.25 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है और ई ब्याज दरें आज, 22 मार्च, 2023 से प्रभावी हैं।
क्या है नई FD दरें
7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर- 4.75% की ब्याज दर30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर-5.50% की ब्याज दर46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर 5.75% की ब्याज दर
61 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली थोक सावधि जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर
91 से 184 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.50% की ब्याज दर185 और 270 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.65% की दर से ब्याज