ICICI Bank, Infosys समेत इन शेयरों ने निवेशकों को दिया 42,200 करोड़ का मुनाफा, RIL और HUL में हुआ नुकसान
Market Cap भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस और टीसीएस समेत कई शेयरों ने निवेशकों को मुनाफा दिया है जबकि रिलायंस और एचयूएल में नुकसान हुआ है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। शेयर बाजार की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 42,173.42 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी में सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और टीसीएस को हुआ है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी लिमिटेड ने निवेशकों का फायदा कराया है। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स में 131.56 या 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
किस कंपनी को कितना हुआ फायदा
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,614.89 करोड़ रुपये बढ़कर 6,70,264.99 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 5,869.21 करोड़ रुपये बढ़कर 4,65,642.49 करोड़ रुपये पहुंच गया है।एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 3,415.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,85,234.16 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,508.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 1,383.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,37,841.73 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज का मूल्यांकन 1,271.10 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,263.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है।