Move to Jagran APP

ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक को पहली तिमाही में हुआ 9,648 करोड़ का बंपर मुनाफा, आय में भी आया उछाल

ICICI Bank Q1 Results 2023-24 आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक की लोन बुक बढ़ने के साथ और डिपॉजिट ग्रोथ में करीब 18 प्रतिशत की बढ़त हुई है। जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.76 प्रतिशत और नेट एनपीए घटकर 0.48 प्रतिशत रह गया है। ( फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 22 Jul 2023 05:23 PM (IST)
Hero Image
ICICI बैंक का नेट एनपीए आधा प्रतिशत से कम रह गया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ओर से शनिवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही बैंक के मुनाफा स्टैंडअलोन 39.7 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में बैंक को 6,905 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जून तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 38 प्रतिशत बढ़कर 18,227 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल जून तिमाही में 13,210 करोड़ रुपये थी।

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शेयर बाजार को बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की आय 38,763 रुपये रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 28,337 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की ब्याज से आय से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में ये 23,672 करोड़ रुपये थी।

NPA में आई बड़ी गिरावट

बैंक के ग्रॉस एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 3.4 प्रतिशत से कम होकर 2.76 प्रतिशत रह गया है। वहीं, बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.48 प्रतिशत रह गया है, जो कि एक साल पहले 0.70 प्रतिशत था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गया है, जो कि एक तिमाही पहले 4.01 प्रतिशत था।

डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ में आया उछाल

बैंक की डिपॉजिट में सालाना आधार पर 17.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और जून तिमाही में ये 12,38,737 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर बैंक के टर्म डिपॉजिट में 25.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। CASA रेश्यों 42.6 प्रतिशत पर रहा है।

क्रेडिट ग्रोथ भी जून तिमाही में काफी अच्छी रही है। ये सालाना आधार पर जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 10.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो 22 प्रतिशत, बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 30.4 प्रतिशत बढ़ा है।