फेक बैंक कर्मचारियों से रहे सावधान, ICICI Bank ने ग्राहकों के लिए शेयर किए सेफ्टी टिप्स
ICICI Bank ने ग्राहकों की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए टिप्स शेयर किए हैं। बैंक का कहना है कि स्कैमर्स इन दिनों काफी प्रोफेशनल तरीके से धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्राहकों के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर करते हुए कहा कि किसी भी ऐसे कॉल से सावधान रहें जिसमें कर्मचारी आपसे निजी जानकारी पूछते हैं। ये जानकारी आपसे बैंक खाते सीज करने के लिए मांगे जाते हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 07:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की बात करें तो इन दिनों ये काफी प्लानिंग और प्रोफेशनल तरीके से की जा रही हैं। लोगों ने उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए स्कैमर्स कभी अधिकारी तो कभी बैंक कर्मचारी बनकर बात करते हैं।
स्कैमर्स कभी भी आपको अचानक से कॉल करके निजी जानकारी नहीं मांगते हैं। वे किसी न किसी बहाने से यूजर्स से ऐसी जानकारी मांगते हैं जिससे वे आपके बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं।
ICICI ने जारी की एडवायजरी
ऑनलाइन स्कैमर्स से ग्राहकों को बचाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने एडवायजरी जारी की है। बैंक का कहना है कि किसी भी ऐसे कॉल से सावधान रहें जिसमें कर्मचारी आपसे निजी जानकारी पूछते हैं। ये जानकारी आपका अकाउंट फ्रीज करने के लिए मांगी जाती हैं। यहां हम आपके साथ बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की एडवायजरी शेयर कर रहे हैं।
- ICICI Bank कभी भी ग्राहकों ने ऑनलाइन अकाउंट डिटेल्स जैसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीवी), डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर या फिर सीवीवी नंबर की जानकारी नहीं मांगता है।
- बैंक कर्मचारी कभी भी ग्राहकों को कॉल करके निजी जानकारी नहीं मांगते हैं। बैंक के पास केवाईसी के दौरान ये सभी जानकारी उपलब्ध होती है।
- बैंक कभी भी ग्राहकों को किसी दूसरे अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए नहीं कहता है।
- कभी भी आपको इस तरह की कॉल मिले तो आप तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर लें।
बैंक डिटेल्स पर रहती हैं स्कैमर्स की नजर
स्कैमर्स की नजर आपके बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स पर रहती है, जिससे वे बैंक अकाउंट को फ्रीज कर सकते हैं। कभी भी स्कैमर्स के साथ पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर न करें।यह भी पढ़ें : HDFC Bank Vs ICICI Bank FD Rates: एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक कहां मिल रहा फिक्स्ड डिपोजिट में ज्यादा इंटरेस्ट रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट