Move to Jagran APP

जल्द हो सकता है ICICI Securities और ICICI Bank का मर्जर, शेयरधारकों से मिल गई कंपनी को मंजूरी

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मर्जर को स्टॉक होल्डर से मंजूरी मिल गई है। शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद मर्जर का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि क्वांटम एसेट मैनेजमेंट ने शेयर डीलिस्ट के पक्ष में नहीं है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 28 Mar 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
जल्द हो सकता है ICICI Securities और ICICI Bank का मर्जर
रॉयटर्स, नई दिल्ली। देश के दूसरे प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मर्जर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

कंपनी को स्टॉक को डीलिस्ट करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। स्टॉकहोल्डर से मंजूरी मिलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के साथ मर्जर का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

कंपनी के लगभग 71.9 फीसदी अल्पसंख्यक शेयरधारकों ने पक्ष में वोट दिया है। बता दें कि किसी भी स्टॉक डिलिस्ट के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है।

आज खबर लिखते वक्त आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर 2 फीसदी गिरकर 722.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,000 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- SBI Debit Card का करते हैं इस्‍तेमाल तो ज्‍यादा पैसे भरने के लिए रहें तैयार, बैंक ने बढ़ाया Maintenance Charge

इन शेयरधारकों ने दिया पक्ष में मत

सार्वजनिक संस्थागत निवेशकों की कंपनी में 16.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन्होंने 3.8% ने डी-लिस्टिंग के पक्ष में वोट दिया है। वहीं,  गैर-संस्थागत सार्वजनिक शेयरधारक जिनके पास कंपनी की 8.55% हिस्सेदारी है। इनमें से केवल 32 प्रतिशत शेयरधारक ही स्टॉक डिलिस्टिंग के पक्ष में था।  

नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के पास फंड के माध्यम से 3.2% हिस्सेदारी है। यह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में सबसे बड़ा सार्वजनिक शेयरधारक बनाता है। इन्होंने भी पक्ष में मतदान किया था।

आईसीआईसीआई बैंक की ब्रोकरेज में लगभग 75 फीसदी हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि मर्जर के लिए बैंक के वोट की आवश्यकता नहीं है।

जून 2023 में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज  ने कहा था कि वह स्वैप डील में शेष 25 फीसदी शेयर खरीदेगा। कंपनी के इस घोषणा के बाद लगभग शेयर में 16 फीसदी का उछाल आया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस दर पर आईसीआईसीआई बैंक हिस्सेदारी के लिए लगभग 59 अरब रुपये (707.9 मिलियन डॉलर) का भुगतान करेगा।

क्वांटम एसेट मैनेजमेंट जिसके पास आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 0.21प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उसने इस डील के खिलाफ मतदान किया है। 

यह भी पढ़ें- CTC में कुछ और Inhand आता है कुछ, नहीं पता चल रहा है आखिर कितनी है Salary, यहां समझे सैलरी की पहेली