जल्द हो सकता है ICICI Securities और ICICI Bank का मर्जर, शेयरधारकों से मिल गई कंपनी को मंजूरी
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मर्जर को स्टॉक होल्डर से मंजूरी मिल गई है। शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद मर्जर का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि क्वांटम एसेट मैनेजमेंट ने शेयर डीलिस्ट के पक्ष में नहीं है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
रॉयटर्स, नई दिल्ली। देश के दूसरे प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मर्जर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
कंपनी को स्टॉक को डीलिस्ट करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। स्टॉकहोल्डर से मंजूरी मिलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के साथ मर्जर का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
कंपनी के लगभग 71.9 फीसदी अल्पसंख्यक शेयरधारकों ने पक्ष में वोट दिया है। बता दें कि किसी भी स्टॉक डिलिस्ट के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है।
आज खबर लिखते वक्त आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर 2 फीसदी गिरकर 722.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,000 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- SBI Debit Card का करते हैं इस्तेमाल तो ज्यादा पैसे भरने के लिए रहें तैयार, बैंक ने बढ़ाया Maintenance Charge