आइडिया का मोबाइल इंटरनेट हुआ सस्ता
मोबाइल पर इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए आइडिया सेल्यूलर ने दरों में भारी कटौती की है। देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में 2जी डाटा टैरिफ को
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। मोबाइल पर इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए आइडिया सेल्यूलर ने दरों में भारी कटौती की है। देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में 2जी डाटा टैरिफ को 90 फीसद कम किया गया है। वहीं, 3जी टैरिफ को 33 फीसद घटाया गया है। इससे दोनों की डाटा दरें अब बराबर हो गई है। नई दर 15 नवंबर से प्रभावी होगी और छह महीने के लिए वैध रहेगी।
नई दर के तहत अब मोबाइल पर 2जी और 3जी के 10 केबी डाटा के लिए दो पैसे चुकाने होंगे। अभी तक कंपनी 2जी नेटवर्क पर डाटा के लिए दो पैसे प्रति केबी की कीमत वसूलती थी। वहीं, 3जी नेटवर्क पर यह दर तीन पैसा प्रति 10 केबी था। यह स्कीम प्रीपेड, पोस्टपेड और डोंगल के नए व पुराने सभी ग्राहकों के लिए है। कंपनी देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में 2जी की सेवाएं देती है, जबकि 3जी की सेवा 10 सर्किलों में उपलब्ध है। 3जी सेवा वाले सर्किलों में यूपी पश्चिम और पूर्व सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गोवा, आंध्र प्रेदश और गुजरात शामिल हैं।