Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तनाव लंबा चला तो प्रभावित हो सकता है व्यापार
भारत और बांग्लादेश के बीच 13 अरब डॉलर का कारोबार होता है। वित्त वर्ष 2024 में भारत ने बांग्लादेश को 11.1 अरब डॉलर का निर्यात किया तो 1.8 अरब डॉलर का वहां से आयात किया। लेदर आइटम के सबसे बड़े निर्यातक फरीदा समूह के चेयरमैन रफीक अहमद ने बताया कि उनकी एक यूनिट ढाका के पास है। बांग्लादेश के जीडीपी में टेक्सटाइल सेक्टर का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय निर्यातकों का कहना है कि बांग्लादेश में तनाव का माहौल लंबे समय तक जारी रहता है, तो निश्चित रूप से उनका निर्यात कुछ प्रभावित होगा। अभी वे बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और वहां के कारोबारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे अपने बकाए का भुगतान हासिल कर सके।
तनाव लंबे समय तक जारी रहने पर भारत के गारमेंट निर्यातकों को फायदा हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश से गारमेंट मंगाने वाले देश अन्य देशों से अपनी मांग की पूर्ति करेंगे और कुछ आर्डर भारत के हिस्से में भी आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में अस्थिरता से भारत सहित अन्य देशों के आयात-निर्यात पर होगा असर
13 अरब डॉलर का होता है कारोबार
भारत और बांग्लादेश के बीच 13 अरब डॉलर का कारोबार होता है। वित्त वर्ष 2024 में भारत ने बांग्लादेश को 11.1 अरब डॉलर का निर्यात किया, तो 1.8 अरब डॉलर का वहां से आयात किया। भारत बांग्लादेश को प्याज समेत कई प्रकार की खाद्य वस्तु, कॉटन, यार्न, फैबरिक, मशीनरी का निर्यात करता है, जबकि बांग्लादेश से मुख्य रूप से गारमेंट का आयात किया जाता है।
कृषि उत्पाद की मांग दुनिया भर में हैं। इसलिए बांग्लादेश का निर्यात बंद होने पर भी जल्द ही उन उत्पादों के लिए नए बाजार मिल जाएंगे।
गारमेंट व लेदर आइटम की फैक्ट्रियां बंद
लेदर आइटम के सबसे बड़े निर्यातक फरीदा समूह के चेयरमैन रफीक अहमद ने बताया कि उनकी एक यूनिट ढाका के पास भी है और लंबे समय तक बांग्लादेश में तनाव जारी रहा, तो वे भारत स्थित अपनी यूनिट से वहां की यूनिट के आर्डर की पूर्ति करेंगे।
बांग्लादेश में आरक्षण आंदोलन की शुरुआत में 10 दिनों तक उनकी यूनिट बंद थी, लेकिन फिर खुल गई थी और अब फिर से कुछ दिनों से बंद है। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार के बाद वहां हालात सामान्य हो सकते है। वहां की सरकार काफी दिनों तक गारमेंट व लेदर आइटम की फैक्ट्रियां बंद नहीं रख सकती है।