IIP December 2021: भारत का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 0.4% बढ़ा
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) दिसंबर के महीने में साल-दर-साल 0.4 प्रतिशत बढ़कर 138.0 हो गया। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में आईआईपी सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 137.4 हो गया था।
By NiteshEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 05:50 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) दिसंबर के महीने में साल-दर-साल 0.4 प्रतिशत बढ़कर 138.0 हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2020 में आईआईपी सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 137.4 हो गया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 (अप्रैल-दिसंबर) में अब तक की औद्योगिक वृद्धि एक साल पहले इसी अवधि में (-) 13.3 प्रतिशत के संकुचन की तुलना में 15.2 प्रतिशत बढ़ी है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 0.1 प्रतिशत घटा था। पिछले महीने जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि भारत के आठ प्रमुख क्षेत्रों में दिसंबर 2021 में केवल 3.8 प्रतिशत का विस्तार हुआ, जबकि नवंबर 2021 में यह 3.4 प्रतिशत था। चूंकि आठ प्रमुख उद्योग मिलकर IIP के कुल भार का 40.3 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं, इसलिए दिसंबर 2021 में औद्योगिक विकास में गिरावट देखी गई। दिसंबर 2021 में खनन उत्पादन 2.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
दिसंबर 2020 में IIP 2.2 प्रतिशत बढ़ा था। मार्च 2020 से कोरोना वायरस महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है, जब इसमें 18.7 प्रतिशत की गिरावट रही। अप्रैल 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर आर्थिक गतिविधियों में गिरावट के कारण यह 57.3 प्रतिशत कम हो गया।For December'21, Quick Estimates of Index of Industrial Production with base 2011-12 stands at 138.0. The indices of Industrial Production for the Mining, Manufacturing and Electricity sectors for the month of December 2021 stand at 120.3, 138.8 and 162.5, respectively: GoI pic.twitter.com/WMGGL1FDTN
— ANI (@ANI) February 11, 2022