IKIO Lighting IPO दूसरे दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, 8 जून तक बोली लगाने का मौका
आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए IKIO लाइटिंग कंपनी का आईपीओ 6 से 8 जून तक पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इस आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 6.92 गुना सब्सक्राइब किया। कंपनी LED लाइंटिंग के बिजनेस में है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 07 Jun 2023 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: LED लाइटिंग सेगमेंट में ऑरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चर सर्विस प्रदान करने वाली IKIO लाइटिंग, कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) दूसरे दिन ओवर सब्सक्राइब हो गया। 6 से 8 जून तक पब्लिक के लिए आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुला है।
गैर संस्थागत निवेशक ने किया ओवर सब्सक्राइब
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, IKIO लाइटिंग लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन दोपहर तक 3.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
एनआईआई ने इस आईपीओ को 6.92 गुना सब्सक्राइब किया, इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने आरक्षित हिस्से के 3.46 गुना सब्सक्राइब किया, और योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 33 फीसदी सब्सक्राइब किया।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
दोपहर तक बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को प्रस्ताव पर 1,52,24,074 शेयरों के मुकाबले 5,07,94,536 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को इस सेगमेंट के लिए 42,42,592 शेयरों के मुकाबले 13,93,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को प्रस्ताव पर 32,94,445 के मुकाबले 2,28,88,892 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।