IMF ने सभी देशों को किया आगाह, बढ़ती अस्थिरता के बीच सावधानीपूर्वक खर्च करें विदेशी मुद्रा भंडार
IMF on Dollar Increase इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund- IMF) ने एक ब्लॉग पोस्ट में दुनिया के सभी देश से कहा कि बढ़ती हुई अस्थिरता के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) का सावधानीपूर्वक उपयोग किया जाना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 01:15 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund- IMF) ने दुनिया के सभी देशों को आगाह किया है कि भविष्य में बढ़ते हुए आउटफ्लो और अस्थिरता के कारण अपने विदेशी मुद्रा भंडार को संभल कर रखें। आइएमएफ ने ये चेतावनी ऐसे समय पर दी है, जब डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये समेत दुनिया की करीब सभी बड़ी मुद्राओं में तेज गिरावट हो रही हैं।
आइएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ और चीफ इकोनॉमिस्ट पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऐसे नाजुक माहौल में लचीलापन बढ़ाना समझदारी है। हालांकि विकासशील देशों ने हाल के वर्षों में विदेशी मुद्रा भंडार में काफी इजाफा किया है, जो पूर्व में आए वित्तीय संकटों से मिले सबक को दिखाता है।
विदेशी मुद्रा भंडार सभी देशों के पास सीमित है, ऐसे में इसका सावधानी पूर्वक उपयोग किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भविष्य में बढ़ते आउटफ्लो और अस्थिरता को संभालने के लिए सभी देशों को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को संरक्षित करके रखना चाहिए।