IMF ने अपडेट की भारत की प्रोजेक्टेड GDP ग्रोथ रेट, 7 प्रतिशत की दर से दौड़ेगी देश की इकोनॉमी
IMF ने पहले 2024 के लिए 6.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया था जिसे संशोधित कर 6.8 प्रतिशत और अब 7 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि के पूर्वानुमान को संशोधित किया गया है और अनुमानित वृद्धि एशिया विशेष रूप से चीन और भारत में मजबूत गतिविधि द्वारा संचालित है।
एएनआई, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने नवीनतम दृष्टिकोण में 2024 के लिए भारत के विकास अनुमानों को 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है, जिससे देश उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा।
7 प्रतिशत तक पहुंची अनुमानित जीडीपी
IMF ने पहले 2024 के लिए 6.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया था, जिसे संशोधित कर 6.8 प्रतिशत और अब 7 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। वर्ष 2025 के लिए, IMF ने भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इसने अपने विकास अनुमानों के पीछे घरेलू मांग में मजबूती और मजबूती तथा कामकाजी उम्र की आबादी में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया।
गीता गोपीनाथ ने ये कहा
IMF की प्रथम उप प्रबंध निदेशक और IMF की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि भारत और चीन की वृद्धि 2024 में वैश्विक विकास का लगभग आधा हिस्सा होगी।यह भी पढ़ें- Budget 2024: हलवा वितरण के साथ बजट निर्माण का अंतिम चरण शुरू, एप पर ऐसे देख सकेंगे बजट डॉक्युमेंट
उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि के पूर्वानुमान को संशोधित किया गया है और अनुमानित वृद्धि एशिया, विशेष रूप से चीन और भारत में मजबूत गतिविधि द्वारा संचालित है।
आईएमएफ ने कहा कि चीन के लिए 2024 में वृद्धि पूर्वानुमान को संशोधित कर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, मुख्य रूप से पहली तिमाही में निजी खपत में उछाल और मजबूत निर्यात के कारण। आईएमएफ ने कहा-
भारत में वृद्धि के पूर्वानुमान को भी इस वर्ष संशोधित कर 7.0 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसमें 2023 में वृद्धि के लिए ऊपर की ओर संशोधन से कैरीओवर और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निजी खपत की बेहतर संभावनाओं को दर्शाया गया है।