यूपीएस लागू करना कोई यू-टर्न या रोलबैक नही: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
यूनिफायड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को सरकार का यू-टर्न और रोलबैक करार देने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि यह किसी भी तरह से यू-टर्न या रोलबैक नहीं है। यू-टर्न का मतलब होता है पुरानी स्थिति पर आ जाना जबकि यूपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) से अलग है। यह ओपीएस 2.0 नहीं है।
राजीव कुमार, नई दिल्ली। कांग्रेस की तरफ से यूनिफायड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को सरकार का यू-टर्न और रोलबैक करार देने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि यह किसी भी तरह से यू-टर्न या रोलबैक नहीं है।
यू-टर्न का मतलब होता है पुरानी स्थिति पर आ जाना जबकि यूपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) से अलग है। यह ओपीएस 2.0 नहीं है। ओपीएस की चुनौतियों को देखते हुए और एनपीएस से कुछ सबक लेते हुए यूपीएस को तैयार किया गया है। इसकी कहीं से यू-टर्न नहीं कहा जा सकता है।
बजट में प्रोपर्टी टैक्स को लेकर जारी इंडेक्सेशन
कांग्रेस की तरफ से यू-टर्न सरकार के लेबल पर वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में पहले प्रशासनिक अनुभव वाले नेता होते थे तो जब वे बोलते थे तो लोग सुनते थे। अब कोई नेता ऐसा बचा नहीं है और वे जो बोलते हैं, उसे कोई सुनता नहीं है, इसलिए वे नारेबाजी करते हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब नारा से चलने वाली पार्टी बन गई है। ब्राडकास्ट बिल को वापस लिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि बेहतर चर्चा के लिए अगर बिल को वापस लिया जाता है तो यह कब से यू-टर्न बन गया। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि मेरे हिसाब से यूपीएस एनपीएस से कर्मचारियों के लिए बेहतर है।
बजट में प्रोपर्टी टैक्स को लेकर जारी इंडेक्सेशन को वापस लिए जाने पर उन्होंने कहा कि हम कैपिटल मार्केट में सुधार चाहते हैं इसलिए हमने नया फार्मूला पेश किया था।
यह भी पढ़ें- टॉप 150 जिलों में पांच लाख से ज्यादा आय वाले 60 प्रतिशत परिवार, बेंगलुरु शहरी और हैदराबाद शीर्ष पर