Move to Jagran APP

भारत में चीन से 18.65 लाख टन यूरिया का आयात,अप्रैल-मई के दौरान 12.27 करोड़ डालर के गैर-बासमती का निर्यात

भारत में चीन से 18.65 लाख टन यूरिया और 22.58 लाख टन फास्फेटिक व पोटेसिक का आयात किया गया है। इस साल अप्रैल-मई के दौरान 12.27 करोड़ डालर के गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया गया है। 20 जुलाई 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में टोंड दूध का औसत मूल्य 51.83 रुपये प्रति लीटर रहा है

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:34 PM (IST)
Hero Image
अप्रैल में 12.27 करोड़ डालर के गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात
पीटी आई, नई दिल्ली। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत ने चीन से 18.65 लाख टन यूरिया और 22.58 लाख टन फास्फेटिक व पोटेसिक का आयात किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार अनुमानित मांग और उत्पादन में कमी की भरपाई के लिए यूरिया का आयात करती है।

गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध

वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में बताया कि इस वर्ष अप्रैल-मई के दौरान 12.27 करोड़ डालर के गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया गया है। 20 जुलाई 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, सरकार की मंजूरी से निर्यात किया जा रहा है। वहीं, लोकसभा में जितिन प्रसाद ने बताया कि निर्यातकों को जोड़ने के लिए सरकार ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफार्म बना रही है।

यह भी पढ़ें- तीन दिन की गिरावट में निवेशकों के 22 लाख करोड़ खाक, अब शेयर मार्केट में आगे क्या?

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में टोंड दूध का औसत मूल्य 51.83 रुपये प्रति लीटर रहा है जो 2018-19 में 39 रुपये प्रति लीटर था। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग देश में दूध और दूध उत्पादों की खरीद और बिक्री कीमतों को विनियमित नहीं करता है और न ही कोई सब्सिडी देता है।

यह भी पढ़ें- जन धन, बेसिक बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने की नहीं जरूरत, 2.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची जमा राशि