जून में निपटा लें Pan से लेकर Bank FD तक ये सभी जरूरी काम, फिर नहीं मिलेगा मौका
Important Dates In June जून महीने में कई वित्त-संबंधी कामों की डेडलाइन है। ऐसे में आपको जरूर जान लेना चाहिए कि आपको कौन से काम को निपटा लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि जून महीने में किन कार्यों की क्या डेडलाइन है?
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 29 May 2023 09:28 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Money Deadlines In June: जून महीने आने में बस कुछ दिन बचे हैं। इस महीने में कई वित्त संबंधी कामों की डेडलाइन है। आज हम आपको उन कामों के डेडलाइन के बारे में बताएंगे। अगर आपने इनमें से कोई भी एक काम नहीं किया, तब आपको भविष्य में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पैन- आधार लिंक
पैन (PAN)और आधार (Aadhaar) को लिंक करने की आखिरी डेट 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई थी। CBDT ने प्रेस रिलीज करके इसकी जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि पैन और आधार लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 कर दी गई है। इसके बाद जिनका भी पैन आधार से लिंक नहीं होगा, उनका पैन को इनएक्टिव हो जाएगा। आप पैन और आधार को ऑनलाइन भी लिंक करवा सकते हैं।
हायर पेंशन के लिए आवेदन
ईपीएफओ (EPFO) ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की डेडलाइन 26 जून 2023 की है। इससे पहले इसकी डेडलाइन 3 मई थी। इसमें सभी सब्सक्राइबर आवेदन दे सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि ईपीएफओ की डेडलाइन आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी तक ईपीएफओ को 12 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। ईपीएफओ ने पेंशनर्स और मेंबर्स को सुविधा देने के लिए डेडलाइन बढ़ाया था। ईपीएफओ के कर्मचारियों, एम्पलॉयर और एसोसिएशन की मांगों के बाद यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद पेंशनर्स और मेंबर्स को हायर पेंशन के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया है।