Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Cibil Score बढ़ाना है तो कर लीजिए बस इतना काम, इन आसान तरीकों से कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा असर

Improve CIBIL Score एक अच्छा CIBIL स्कोर आपको बेहतर शर्तों और ब्याज दरों के साथ क्रेडिट के लिए स्वीकृत होने में मदद कर सकता है जबकि एक खराब स्कोर आपको नया लोन लेने में दिक्कत कर सकता है। जितना अधिक CIBIL Score होगा वो आपके लिए उतना ही अधिक बेहतर होने वाला है। आइए क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के कुछ उपायों के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
CIBIL Score बढ़ाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने की जरूरत है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आसानी से लोन पाने के लिए एक अच्छा CIBIL Score होना काफी जरूरी होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिबिल 750 से ऊपर रखना जरूरी है। इसके नीचे संभावना है कि आपका लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया जाए। CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है।

जितना अधिक CIBIL Score होगा, वो आपके लिए उतना ही अधिक बेहतर होने वाला है। अपने इस लेख में आपके लिए कुछ ऐसे उपायों को लेकर आए हैं, जो आपको सिबिल स्कोर बढ़ाने में मदद करेंगे।

CIBIL Score कैसे बढ़ेगा?

एक अच्छा CIBIL स्कोर आपको बेहतर शर्तों और ब्याज दरों के साथ क्रेडिट के लिए स्वीकृत होने में मदद कर सकता है, जबकि एक खराब स्कोर आपको नया लोन लेने में दिक्कत कर सकता है। इसलिए, अपने सिविल स्कोर को बेहतर रखना काफी जरूरी है। अपने क्रेडिट स्कोर को वापस पटरी पर लाने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं।

  • समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें और स्कोर को प्रभावित करने वाली त्रुटियों की पहचान करें।
  • समय पर बिलों का भुगतान करें और इसके लिए नियमित रूप से रिमाइंडर सेट करके रखें।
  • क्रेडिट उपयोग कम करें और 30 प्रतिशत से कम क्रेडिट कार्ड उपयोग का लक्ष्य रखें।
  • एक से ज्यादा अनुप्रयोगों से बचें और कम अवधि में बहुत अधिक अनुप्रयोगों को सीमित करें।
  • अपने लोन अमाउंट का ध्यान रखें और इसे समय पर चुकाएं।

CIBIL Score को फ्री में ऐसे करें चेक

सिविल स्कोर को फ्री में चेक करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने की जरूरत है। इन्हे हमने नीचे लिखा है-

  1. सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/पर जाएं।
  2. 'Get your CIBIL Score' पर क्लिक करें
  3. अपना निःशुल्क वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए 'Click here' पर क्लिक करें
  4. अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) संलग्न करें। फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर दर्ज करें
  5. इसके बाद 'accept and continue' पर क्लिक करें
  6. आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। ओटीपी टाइप करें और 'Continue' चुनें
  7. इसके बाद go to dashboard सेलेक्ट करें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें