Move to Jagran APP

Canara Bank डिफॉल्ट: 515 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में RP इंफोसिस्टम के डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज

CBI ने आरपी इंफोसिस्टम और उसके निदेशकों के खिलाफ 515.15 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की एफआईर दर्ज की है

By Surbhi JainEdited By: Updated: Thu, 01 Mar 2018 09:33 AM (IST)
Hero Image
Canara Bank डिफॉल्ट: 515 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में RP इंफोसिस्टम के डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। 11 हजार करोड़ से ज्यादा के पीएनबी घोटाले की अभी जांच चल ही रही है कि इस बीच एक और बड़ा बैंक घोटाला सामने आ गया है। अब कोलकाता में 515 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी सामने आई है।

खुलासे के बाद सीबीआई ने कोलकाता की कंपनी आरपी इंफोसिस्टम और उसके निदेशकों के खिलाफ 515.15 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की एफआईर बुधवार को दर्ज की है। मामले में कंपनी के निदेशकों शिवाजी पांजा, कौस्तव राय, विनय वाफना और उपाध्यक्ष (आर्थिक) देवनाथ पाल को आरोपित बनाया गया है।

पता चला है कि उक्त कंपनी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये इन लोगों ने सरकारी क्षेत्र की एक बैंक से 515.15 करोड़ रुपये का ऋण लिया और बाद में लौटाने से इन्कार कर दिया। इस बारे में शिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आइडीबीआई को 180.44 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में पिछले साल जून में शिवाजी को उनके कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा कंपनी पर यह भी आरोप है कि बैंक से ऋण लेने के लिए कई दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा किया है। साथ ही ऋण के लिए शैल कंपनियों का भी सहारा लेने का आरोप शिवाजी पांजा और सहयोगियों पर लगा है।