सिर्फ 7 माह में बिग बी का प्रॉफिट 10 करोड़, जस्ट डॉयल में बढ़ा हिस्सा
जस्ट डॉयल कंपनी में निवेश करने से बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मालामाल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन का स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल में निवेश सात माह में ही दोगुना से ज्यादा होकर 10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी से अमिताभ बच्चन का निवेश भी बढ़ा है। कंपनी का आईपीओ कैपिटल मार्केट में 5 जून
By Edited By: Updated: Mon, 06 Jan 2014 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली। जस्ट डॉयल कंपनी में निवेश करने से बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मालामाल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन का स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल में निवेश सात माह में ही दोगुना से ज्यादा होकर 10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी से अमिताभ बच्चन का निवेश भी बढ़ा है।
कंपनी का आईपीओ कैपिटल मार्केट में 5 जून 2013 को आया था। उस वक्त बच्चन के पास मौजूद शेयरों का मूल्य 3.83 करोड़ रुपये था। अब यह 161 फीसद बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गया है। पूंजी बाजार में उतरने के मात्र सात माह में कंपनी के शेयर भाव में जोरदार इजाफा हुआ है। आईपीओ के समय कंपनी का शेयर 611.45 रुपये का था, जो बीते 3 जनवरी 2014 को बढ़कर 1,603.5 रुपये का हो गया है। कमाल हो गया! एक दिन में ही ट्विटर के मालिकों ने कमाए अरबों डॉलर जस्ट डायल ने दिसंबर, 2010 में बच्चन को तीन साल के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया था। कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेज में जो खुलासा किया है उसके अनुसार बच्चन को 2011 में 10-10 रुपए के 62,794 शेयर दिए गए थे। शुरुआत में बच्चन के पास मौजूद शेयरों का मूल्य 6.27 लाख रुपए था, जो कंपनी की सूचीबद्धता के दिन बढ़कर 3.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
ये जनाब हैं भारतीय मूल के 'अपरिचित', इन पर हुई डॉलर की बारिश वीसी सर्किल की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्ट डॉयल की मार्केट कैपिटल फिलहाल 11,235 करोड़ रुपये है, जोकि भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स वेंचर में शामिल हो गया है। कंपनी ने हाल ही में फ्लिपकार्ड के साथ वेंचर किया था। इसके अलावा, जस्ट डॉयल अब देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी इंफो एज (जोकि नौकरी डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम चलाती है) और मेक माई ट्रिप के मार्केट कैपिटल से ज्यादा हो चुकी है। जस्ट डॉयल का कारोबार सालाना आधार पर 30 फीसद की वृद्धि दर से बढ़ रहा है।