रिटायरमेंट के बाद की लाइफ कैसे होगी टेंशन फ्री, किन चीजों में करें निवेश?
अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए। अमूमन आपको तीस साल की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए अपनी आमदनी का एक हिस्सा जमा करना चाहिए। इससे आप रिटायरमेंट तक अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन योजनाओं में निवेश करने के बारे में विचार करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग करना काफी बेहतर विकल्प रहता है। इससे आपको बुजुर्ग अवस्था में किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहती। रिटायरमेंट प्लानिंग को जितना जल्दी हो सके, शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलेगी।
हम आपको कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलेगी।
म्यूचुअल फंड्स
म्यूचुअल फंड में आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करके लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से फंड हाउस और स्कीम चुन सकते हैं। अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं, तो लॉर्ज कैप या फ्लेक्सी कैप में निवेश कर सकते हैं। वहीं, मिड कैप और स्मॉल कैप में ज्यादा रिटर्न मिलता है, लेकिन इनमें रिस्क भी अधिक रहता है। आप रिटायरमेंट के बाद तैयार फंड से सिस्टमैटिक विड्राल प्लान (SWP) के जरिए हर महीने पैसे निकालकर इसे अपनी नियमित आय का स्रोत बना सकते हैं।नेशनल पेंशन सिस्टम
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भारत सरकार की स्कीम है। यह भी रिटायरमेंट प्लान के लिए काफी अच्छी योजना है। इसकी शुरुआत 2004 में हुई, लेकिन तब इसमें सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही निवेश कर सकते थे। 2009 में इसे बाकी सबके लिए भी खोल दिया गया। आप इस स्कीम में जो भी पैसा जमा करते हैं, वह 60 साल में मैच्योर होता है। मैच्योरिटी के बाद 60 फीसदी फंड एकमुश्त मिल जाता है। वहीं, 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी के लिए करना पड़ता है। इससे आपको हर महीने पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना
अगर आपकी कमाई इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती यानी वह सालाना 2.5 लाख रुपये तक है, तो आप इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें निवेश की आयु सीमा 18 से लेकर 40 साल तक है। आपको 60 की उम्र तक निवेश करना होगा। फिर आपको 60 साल का होने के बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। पेंशन की रकम 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये के बीच हो सकती है।यह भी पढ़ें : Retirement Planning tips : रिटायरमेंट के बाद आती हैं ये चुनौतियां, क्या आपने की है इनसे निपटने की तैयारी?