Income Tax Saving : सिर्फ टैक्स बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी ले रहे हैं, तो ये हो सकता है घाटे का सौदा
कई बार लोग सिर्फ टैक्स बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance) खरीद लेते हैं। एजेंट उन्हें ज्यादा इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने का सब्जबाग दिखाकर भारी भरकम प्रीमियम पर पॉलिसी बेच देते हैं। लेकिन सिर्फ टैक्स बचाने के जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के कई नुकसान हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप इनका शिकार न बनें।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने परिवार का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो उसके लिए जीवन बीमा पॉलिसी सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक हो सकता है। लेकिन, कई बार लोग सिर्फ टैक्स बचाने के लिए पॉलिसी (Life Insurance Tax Benefits) ले लेते हैं।
इस तरह की पॉलिसी लेने वाले ज्यादा जांच-पड़ताल भी नहीं करते। जो उनका एजेंट बताता है, आंख बंद करके उस पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन, आपको टैक्स बचाने की जल्दबाजी में पॉलिसी नहीं लेनी चाहिए।
बीमा और टैक्स का क्या है कनेक्शन?
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर Income Tax के सेक्शन 80सी के तहत सालाना डेढ़ लाख रुपये की छूट मिलती है। बीमा एजेंट पॉलिसी बेचते वक्त यही लालच दिखाते हैं और कई पर भारी प्रीमियम के जाल में फंसा लेते हैं।यह भी पढ़ें : Overdraft Loan : क्या होता है ओवरड्राफ्ट लोन, कैसे पूरी करता है यह आपकी पैसों की जरूरत?
टैक्स बचाने के लिए बीमा लेना चाहिए?
अगर आपका मकसद सिर्फ टैक्स (Income Tax 2024) बचाना है, तो आपको बीमा पॉलिसी से इतर दूसरे विकल्पों पर गौर करना चाहिए। सरकार की ही कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके आप अच्छा-खासा टैक्स तो बचा ही सकते हैं, साथ ही आपको शानदार रिटर्न भी मिलता है।वहीं, इंश्योरेंस पॉलिसी की बात करें, तो इसमें कॉस्ट ज्यादा आती है। इसका असर आपके रिटर्न पर भी पड़ता है। कई बार तो रिटर्न घटकर महज 4 से 5 फीसदी रह जाता है।