अगले हफ्ते खुले रहेंगे Income Tax Department के दफ्तर, Good Friday के साथ शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी रद्द
Good Friday Long Weekend इस साल 29 मार्च 2024 को Good Friday और 30-31 मार्च को शनिवार रविवार है। ऐसे में इस लॉन्ग वीकेंड को लेकर आयकर विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया। चालू वित्त वर्ष खत्म होने वाला है ऐसे में विभाग ने टैक्स से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगले हफ्ते लॉन्ग वीकेंड के साथ चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन भी है। विभाग ने वित्त वर्ष को देखते हुए अगले हफ्ते के लॉन्ग वीकेंड को भी इनकम टैक्स ऑफिस खोलने कै फैसला लिया है।
इसको लेकर आज विभाग (Income Tax Department) ने एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि 29 से 31 मार्च 2024 को सभी आयकर दफ्तर खुले रहेंगे।
इस बार 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे (Good Friday) है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है। वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इस वजह से आयकर विभाग ने लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल (Long weekend cancelled) करने का फैसला लिया है।
बता दें कि अगर विभाग द्वारा यह फैसला नहीं लिया जाता तो टैक्सपेयर को टैक्स से जुड़े काम को निपटाने के लिए केवल 3 दिन का ही समय मिलता है। इस हफ्ते भी होली (Holi 2024) की वजह से सोमवार को सभी आयकर विभाग के ऑफिस बंद रहेंगे। ऐसे में टैक्सपेयर्स को सुविधा देने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें- Birthday, Marriage पर मिले गिफ्ट पर भी देना होता है टैक्स, जानें क्या है Income Tax का नियम
करदाता को निपटाना है ये काम
- 31 मार्च 2024 तक करदाता को टीडीएस कटौती के लिए सर्टिफिकेट को जमा करना होगा।
- इसके अलावा टैक्स सेविंग प्लान (एफडी, ईएलएसएस, यूलिप, पीपीएफ, एससीएसएस, एनएससी) में निवेश करने के लिए भी आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।
- टैक्सपेयर्स को 31 मार्च 2024 तक 194एम या 194 आईए को भी भरना है।