Income Tax भरना हो जाएगा आसान, ITR में बड़े बदलाव की तैयारी, जानें क्या है प्लान
Income Tax Return Filing केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से आईटीआर-7 को छोड़कर मौजूदा सभी आईटीआर को मर्ज करने का प्रस्ताव लाया गया है। जानकारों का कहना है कि इसके आने के बाद आयकर रिटर्न (Income Tax) भरना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 08:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इनकम टैक्स भरना बहुत से लोगों को झंझट भरा काम लगता है। लोग इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें कौन-सा आईटीआर फॉर्म भरना चाहिए। मौजूदा समय में इनकम टैक्स भरने के लिए आईटीआर-1 से लेकर आईटीआर-7 तक कई फॉर्म हैं, जिन्हें आयकर भरने वाले व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से चुनना पड़ता है। कई करदाताओं को गलत फॉर्म के कारण पेनल्टी या फिर आयकर नोटिस का भी सामना करना पड़ता है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXइसी समस्या को कम करने के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक कॉमन आरटीआर फॉर्म का प्रस्ताव रखा है। इसमें आरटीआर 7 को छोड़कर सभी आरटीआर यानी एक से छह तक को मर्ज करने के बारे में कहा है। इसके लिए सीबीडीटी ने इस प्रस्ताव पर सभी पक्षकरों से 15 दिसंबर तक सुझाव मांगे हैं।