Move to Jagran APP

Form 16 से लेकर सैलरी स्लिप तक, ITR फाइल करने से पहले तैयार कर लें ये डॉक्युमेंट

आईटीआर फाइल करने की डेट नजदीक आ रही है। आपको आईटीआर फाइल करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। एक छोटी सी गलती आपको इनकम टैक्स नोटिस दे सकती है। आइए जानते हैं कि आपको आईटीआर फाइल करते समय किन दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 16 Jun 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
documents needed for ITR income tax return filing
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ITR Filing: आईटीआर फाइल करते समय आपको बेहद सावधानी रखने की जरूरत है। जब भी आप आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कई तरह के डॉक्युमेंट को तैयार रखने की जरूरत है। इन डॉक्युमेंट को जमा नहीं करना होता है लेकिन आपको फाइल करते वक्त इनकी जानकारी दर्ज करनी होती है। आइए जानते हैं कि आपको आईटीआर फाइल करने से पहले कौन-से दस्तावेज को तैयार रखना होता है?

पैन कार्ड (Pan Card)

आपको अपना पैन कार्ड अपने पास रखना है। आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक अपनी पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवा लें वरना आपका पैन कार्ड डी-एक्टिव हो जाएगा। पैन कार्ड से आप अपने बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, और पैन नंबर दर्ज करना होता है। ये सभी जानकारी आपको टैक्स रिटर्न फाइल करते समय देना जरूरी होता है। अगर आप इन में से कोई जानकारी गलत दर्ज करते हैं तो इससे आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।    

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

भारत सरकार द्वारा जारी आधार नंबर एक जरूरी दस्तावेज है। आधार नंबर को यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी कहा जाता है। ये नंबर 12 डिजिट की होती है। इसमें आपका घर का पता, जन्म तिथि, नाम जैसे डिटेल्स होती हैं। आपको आईटीआर फाइल करते समय ये नंबर दर्ज करना होता है।  

फॉर्म 16

आपको इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरते समय फॉर्म 16 की जरूरत होती है। इस फॉर्म को टीडीएस भी कहा जाता है। ये फॉर्म कर्मचारी के कंपनी यानी कि नियोक्ता के द्वारा भी दिया जाता है। इसमें कर्मचारी के सैलरी और उसकी कटौती जैसे कई जानकारी शामिल होती है। आईटीआर रिटर्न फाइल करते समय आपको ये फॉर्म भरना होता है। फॉर्म-16 में शामिल नंबर आपको आईटीआर के समय दर्ज करना होता है।  

फॉर्म 26AS

हर साल टैक्स स्टेटमेंट ऑटो-जनरेट होता है। इसमें हर वित्तीय साल टैक्स कटौती जैसे डिटेल्स शामिल होते हैं। आप इनकम टैक्स फाइलिंग की वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

सैलरी स्लिप

आपको अपनी नौकरी की सैलरी स्लिप को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए। इसमें आपकी सैलरी, टीडीएस कटौती, महंगाई भत्ता, किराए पर अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस आदि जानकारी होती है। ये सभी जानकारी आपको आईटीआर भरते समय देनी होती है।

इंटरेस्ट से होने वाले इनकम सर्टिफिकेट

अगर आप भी सेविंग्स बैंक अकाउंट, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट की जानकारी आईटीआर देते समय देनी होगी। इसके लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस से ब्याज यानी इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इसमें आपके ब्याज से होने वाली इनकम की पूरी जानकारी शामिल होगी। अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में भी निवेश करते हैं तो आपको उसकी भी जानकारी देनी होगी।

लोन के डॉक्यूमेंट

अगर आपने किसी भी तरह का कोई लोन लिया है तो आपको उससे जुड़े दस्तावेज रखने होंगे। आईटीआर फाइल करते समय आपको लोन की जानकारी देनी होती है।