Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rice Export: भारत ने दूसरे देशों के अनुरोध को किया स्वीकार, अब इन सात देशों में होगी गैर-बासमती सफेद चावल की सप्लाई

भारत सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है। सरकार नेपाल कैमरून और मलेशिया समेत सात देशों को 1034800 टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात करेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से निर्यात की अनुमति दी गई है। जानिए किस देश में कितना होगा चावल का निर्यात।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
भारत सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दे दी।

पीटीआई, नई दिल्ली: गैर-बासमति सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंधन लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई देश भारत सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और निर्यात पर प्रतिबंधन ना लगाने की बात कह रहे थे। आखिरकार आज भारत सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दे दी।

कितने टन चावल का होगा निर्यात?

केंद्र सराकर ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से निर्यात की अनुमति दी गई है।

किन देशों में होगा चावल का निर्यात?

सरकार ने जिन सात देशों में चावल के निर्यात की मंजूरी दी है उनके नाम हैं- नेपाल (Nepal), कैमरून (Cameroon), कोटे डी' आइवर (Cote D' Ivore), गिनी (Guinea), मलेशिया (Malaysia), फिलीपींस (Philippines) और सेशेल्स (Seychelles)

किस देश में कितनी होगी सप्लाई?

नेपाल को भारत 95,000 टन, कैमरून को 1,90,000 टन, कोटे डी' आइवर को 1,42,000 टन, गिनी को 1,42,000 टन, मलेशिया को 1,70,000 टन, फिलीपींस को 2,95,000 टन और सेशेल्स को 800 टन गैर-बासमति सफेद चावल का निर्यात करेगा।

भारत ने जुलाई में लगाया था प्रतिबंध

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए और अनुरोध पर सरकार ने यह अनुमति दी है।