Move to Jagran APP

Digital Payments में भारत बना विश्वगुरु; रोजाना हो रहा 28.4 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन, क्‍या कहते हैं आकड़े

डिजिटल भुगतान और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के मामले में भारत विश्व गुरु बन गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत विकसित देशों को इस दिशा में राह दिखाने के लिए तैयार है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 11:25 PM (IST)
Hero Image
डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डिजिटल भुगतान और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के मामले में भारत विश्व गुरु बन गया है और भारत विकसित देशों को इस दिशा में राह दिखाने के लिए तैयार है। यहां तक कि जर्मनी जैसा विकसित देश भी डिजिटल तरीके से डीबीटी भुगतान के मामले में भारत से पीछे है।

वर्ष 2021-22 में रोजाना 90 लाख से डीबीटी भुगतान

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गत वित्त वर्ष 2021-22 में रोजाना 90 लाख से डीबीटी भुगतान किए गए जिससे 9.5 करोड़ लाभार्थियों को फायदा पहुंचा। मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रतिदिन औसतन 28.4 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन किया जा रहा है जो विश्व भर में सबसे अधिक है। डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में चीन दूसरे नंबर पर तो अमेरिका तीसरे नंबर पर है।

विकसित देश भी ले सकते हैं भारत से सीख

चंद्रशेखर ने कहा कि डिजिटल भुगतान के मामले में सिर्फ विकासशील देशों के लिए ही भारत उदाहरण नहीं बना है बल्कि विकसित देश भी भारत से सीख ले सकते हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.5 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में एक बटन क्लिक करके एक दिन में 1900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। मतलब एक क्लिक से 9.5 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए।

8800 करोड़ डिजिटल भुगतान का ट्रांजेक्शन

चंद्रशेखर ने बताया कि गत वित्त वर्ष 2021-22 में 8800 करोड़ डिजिटल भुगतान का ट्रांजेक्शन किया गया जबकि इस साल 24 जुलाई तक 3300 क रोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया।

चालू वित्त वर्ष में 566 लाख करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 566 लाख करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया जा चुका है। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से इस साल अगस्त माह में 10.72 लाख करोड़ रुपए का 6.57 अरब डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया जो इस साल जुलाई के मुकाबले ट्रांजेक्शन टर्म में 4.62 फीसद अधिक है।