Coal Import: कोयले के आयात में 13 फीसदी का उछाल, जानिए क्यों बढ़ रही डिमांड
इस साल कोयले के आयात में इजाफा ऐसे वक्त में हुआ है जब कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत को जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए ताकि आयात में कमी लाई जा सके। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 तक घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ा कर आयात बंद करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन अभी कोयले का आयात बढ़ रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार लगातार कोयले के आयात को कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अप्रैल 2024 में कोल इंपोर्ट 13.2 प्रतिशत बढ़कर 2.61 करोड़ टन पर पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते बिजली की डिमांड बढ़ी है, जिसे पूरा करने के लिए पावर कंपनियों ने कोयले की डिमांड बढ़ाई है। वहीं, पावर कंपनियां नई डील भी कर रही हैं। यह जानकारी बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के डेटा से मिली है।
कोल इंपोर्ट बंद करने का लक्ष्य
पिछले साल अप्रैल में कोयला आयात 2.30 करोड़ टन रहा था। इस साल आयात में इजाफा ऐसे वक्त में हुआ है, जब कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत को जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए, ताकि आयात में कमी लाई जा सके। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 तक घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ा कर आयात बंद करने का लक्ष्य रखा है।
एमजंक्शन सर्विसेज के डेटा के मुताबिक, अप्रैल में बंदरगाहों के जरिए कोयला और कोक आयात एक साल पहले के मुकाबले 13.2 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोल का इंपोर्ट 1.74 करोड़ टन रहा। यह एक साल पहले 1.51 करोड़ टन था। वहीं कोकिंग कोकिंग कोल का आयात 47.7 लाख टन से बढ़कर 49.7 लाख टन पर पहुंच गया।
मानसून से पहले बढ़ेगा भंडारण
एमजंक्शन सर्विसेज के MD और CEO विनय वर्मा ने कहा, ‘मात्रा के लिहाज से आयात बढ़ा है। मानसून से पहले भंडारण करने की वजह से बिजली और गैर-विनियमित दोनों क्षेत्रों से कोयले की तगड़ी मांग जारी रह सकती है।’’अप्रैल में कोल इंपोर्ट मार्च के मुकाबले भी 8.93 प्रतिशत अधिक रहा है। मार्च में यह 2.39 करोड़ टन से कुछ अधिक रहा था। समुद्री मार्ग से ढुलाई की कीमतों में नरमी से बीते वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन रहा था। वहीं. 2022-23 में यह आंकड़ा 24.90 करोड़ टन था।यह भी पढ़ें : मूडीज का दावा: एनडीए की सरकार से खुश है शेयर मार्केट, अगले 12 महीने में 82 हजार के पार होगा सेंसेक्स