15 फीसदी बढ़ी घरेलू यात्रियों की संख्या, मई में 132 लाख से अधिक लोगों ने भरी उड़ान
डीजीसीए ने आज लेटेस्ट आंकड़े जारी करते हुए बताया कि घरेलू यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़कर 132.67 लाख यात्री हो गई है। पिछले महीने डंडिगो एयरलाइन और टाटा ग्रुप की सभी तीन एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 10:07 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में तेजी घरेलू यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के डेटा के मुताबिक मई 2023 में भारत का घरेलू हवाई यात्री ट्रैफिक 15 फीसदी बढ़ा है।
डीजीसीए के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार यात्रियों की संख्या साल-दर-साल 15 फीसदी बढ़कर 132.67 लाख हो गई है।
इंडिगो का बढ़ा मार्केट शेयर
आपको बता दें कि एक साल पहले की अवधि में देश का घरेलू हवाई यात्री यातायात 114.67 लाख था। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, बजट एयरलाइन इंडिगो ने पिछले महीने अपने मार्केट शेयर को 57.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 61.4 प्रतिशत कर लिया है। मई में इंडिगो एयरलाइन से कुल 81.10 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी थी।टाटा ग्रुप के एयरलाइन का भी बढ़ा मार्केट शेयर
डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक मई 2023 में टाटा ग्रुप की सभी तीन एयरलाइन एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के मार्केट शेयर में वृद्धि हुई है।एयर इंडिया कि मार्केट हिस्सेदारी 9.4 प्रतिशत, एयरएशिया इंडिया कि मार्केट हिस्सेदारी 7.9 प्रतिशत और विस्तारा एयरलाइन कि मार्केट हिस्सेदारी 9 प्रतिशत बढ़ी है। एयर इंडिया से मई में 12.44 लाख, विस्तारा से 11.95 लाख और एयरएशिया इंडिया से 10.41 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी।
अगर इन तीनों एयरलाइन को मिला दें कि मई 2023 में इन तीन एयरलाइनों से कुल 34.8 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी है जो घरेलू हवाई यात्री यातायात का 26.3 प्रतिशत थी।