Move to Jagran APP

India Export Data October: अक्टूबर में भारत का निर्यात 6 फीसदी बढ़ा, आयात में हुई बढ़ोतरी तो देश के व्यापार में आई कमी

India Export Data October सरकार हर महीने निर्यात के आंकड़े जारी करती है। इस साल अक्टूबर में भारत का निर्यात 6.21 फीसदी बढ़कर 33.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। देश में आयात में भी बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में भारत में आयात 65.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं अक्टूबर में ट्रेड की संख्या में गिरावट आई है। आइए इस रिर्पोट में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariPublished: Wed, 15 Nov 2023 02:56 PM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2023 02:56 PM (IST)
अक्टूबर में भारत का निर्यात 6 फीसदी बढ़ा

पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार को भारत निर्यात के सरकारी आंकड़ों जारी हुए हैं। इन सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अक्टूबर में भारत का निर्यात 6.21 फीसदी बढ़कर 33.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। यह पिछले साल 31.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारत में आयात के साथ निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है।

अक्टूबर में भारत का आयात बढ़कर 65.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि अक्टूबर 2022 में यह 57.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया था। वहीं देश का व्यापार गिरकर 31.46 अरब डॉलर रहा।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान निर्यात 7 फीसदी घटकर 244.89 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले सात महीने की अवधि के दौरान देश का आयात 8.95 प्रतिशत गिरकर 391.96 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि अक्टूबर में व्यापार संख्या में बढ़त हुई है।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.