दुनिया में मंदी की आहट के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर में निर्यात बढ़कर 35 बिलियन डॉलर हुआ
Import- Export Data सरकार की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक सितंबर में भारत का निर्यात 4.82 प्रतिशत बढ़कर 35.45 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। इसके साथ ही समान अवधि में आयात बढ़कर 60 बिलियन डॉलर को पार कर गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:58 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ने के साथ आयात-निर्यात में भी बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में भारत का व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात (Merchandise Export) पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.82 प्रतिशत बढ़कर 35.45 बिलियन डॉलर हो गया है। इसके साथ ही समान अवधि में कुल आयात 8.66 प्रतिशत बढ़कर 61.61 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXआंकड़ों में बताया गया कि इस साल सितंबर में भारत का व्यापारिक घाटा 25.71 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, जो कि सितंबर 2021 में 22.47 बिलियन डॉलर था। भारत के आयात-निर्यात में वृद्धि ऐसे समय पर हो रही है, जब दुनिया में मंदी की आशंका बनी हुई है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दिखाता है।