लगातार पांचवें हफ्ता बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 14 करोड़ डॉलर बढ़कर नए उच्च स्तर पर पहुंचा
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें हफ्ते इजाफा हुआ है। आरबीआई की ओर से जारी डेटा के अनुसार 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 642.631 अरब डॉलर रहा है जो इसका नया उच्च स्तर है। इससे पहले सितंबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पीटीआई, मुंबई : बीते सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़ा है। आरबीआई की ओर से जारी डेटा के अनुसार, 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 642.631 अरब डॉलर रहा है, जो इसका नया उच्च स्तर है।
यह लगातार पांचवां सप्ताह रहा है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इस दौरान कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 6.396 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। इससे पहले सितंबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
आरबीआई के डेटा के अनुसार, 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीआई) में 12.3 करोड़ डॉलर की गिरावट हुई है। अब यह घटकर 568.264 अरब डॉलर रह गई हैं। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होती है।
हालांकि, बीते सप्ताह स्वर्ण भंडार में 34.7 करोड़ डालर की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 51.487 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले वाले हफ्ते में स्वर्ण भंडार में 2.999 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी। उस समय कुल स्वर्ण भंडार बढ़कर 50.176 अरब डॉलर हो गया था।
आईएमएफ के पास जमा 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.662 अरब डॉलर रह गया है। 2022 के दौरान आरबीआई की ओर से रुपये की गिरावट थामने के लिए डॉलर की बिक्री के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई थी। यह पिछले हफ्ते 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हुआ था।