Move to Jagran APP

बीते महीने भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की धीमी रही रफ्तार, निर्यात में दर्ज हुई 13 वर्षों में सबसे ज्यादा तेजी

भारत के विनिर्माण क्षेत्र में बीते महीने मई में लगातार दूसरे महीने वृद्धि दर में कमी देखी गई। वहीं वैश्विक बिक्री में 13 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि के साथ यह क्षेत्र विस्तार की स्थिति में बना रहा। सोमवार को एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिकएचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अप्रैल में 58.8 से गिरकर मई में 57.5 पर आ गया।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 03 Jun 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
बीते महीने भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की धीमी रही रफ्तार
एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के विनिर्माण क्षेत्र में बीते महीने मई में लगातार दूसरे महीने वृद्धि दर में कमी देखी गई। वहीं, वैश्विक बिक्री में 13 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि के साथ यह क्षेत्र विस्तार की स्थिति में बना रहा। सोमवार को एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक,एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अप्रैल में 58.8 से गिरकर मई में 57.5 पर आ गया।

यह इस क्षेत्र में धीमे सुधार का संकेत रहा। मार्च में यह सूचकांक 16 साल के उच्चतम स्तर 59.1 पर पहुंच गया था।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार क्यों रही धीमी

पीएमआई के मुताबिक, 50 से ऊपर का अंक विस्तार का संकेत देता है, वहीं 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है।

एचएसबीसी की वैश्विक अर्थशास्त्री मैत्रेयी दास के अनुसार, "विनिर्माण क्षेत्र मई में विस्तार की स्थिति में रहा, हालांकि इसकी गति धीमी रही, जिसका कारण नए ऑर्डर और उत्पादन में धीमी वृद्धि रहे।

मंदी का कारण तीव्र गर्मी और बढ़ती उत्पादन लागत के बीच काम के घंटों में कमी को माना गया। दास ने कहा, "पैनलिस्टों ने मई में काम के घंटों में कमी का कारण गर्मी को बताया, जिससे उत्पादन की मात्रा प्रभावित हो सकती है।"

मई के आंकड़ों से भारतीय कारखाना उत्पादन में और वृद्धि देखी गई, जिसने विस्तार के वर्तमान क्रम को लगभग तीन वर्षों तक बढ़ा दिया। तीन महीने के निचले स्तर पर आने के बावजूद, वृद्धि की दर तेज रही।

ये भी पढ़ेंः Services Sector Growth: देश के सर्विस सेक्टर में जारी है तेजी, 14 वर्षों में सबसे तेज रही अप्रैल में ग्रोथ

नए ऑर्डर को लेकर देखी गई वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि वृद्धि को नए व्यापार लाभ, मांग की मजबूती और सफल विपणन प्रयासों से समर्थन मिला। नए ऑर्डर में पर्याप्त वृद्धि हुई, जो कि तीन महीनों में सबसे धीमी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि विपणन प्रयासों, मांग की मजबूती और अनुकूल आर्थिक स्थितियों से जुड़ी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा और चुनाव संबंधी व्यवधानों से वृद्धि बाधित हुई, कुल बिक्री के रुझान के विपरीत, मई में नए निर्यात ऑर्डर में तेज गति से वृद्धि हुई।

अंतरराष्ट्रीय बिक्री में दर्ज हुआ उछाल

अंतरराष्ट्रीय बिक्री में उछाल 13 वर्षों में सबसे अधिक रहा, क्योंकि निर्माताओं ने अफ्रीका, एशिया, अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के कई देशों में ग्राहकों से लाभ देखा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में जारी मजबूत बिक्री प्रदर्शन और सकारात्मक वृद्धि पूर्वानुमानों ने रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2005 में डेटा संग्रह शुरू होने के बाद से विनिर्माण रोजगार में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है, साथ ही कहा गया है कि बढ़ती सामग्री और माल ढुलाई लागत के समानांतर नौकरियों में वृद्धि ने माल उत्पादकों में इनपुट लागत में तेजी से वृद्धि को रेखांकित किया।