भारत अब पाकिस्तान और चीन से नहीं करेगा बिजली उपकरणों का आयात: बिजली मंत्री आर के सिंह
भारत 71000 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण आयात करता है जिसमें 21000 करोड़ के उपकरण चीन से आते हैं।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Sat, 04 Jul 2020 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। चीनी सेना के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के नापाक मंसूबे उसके देश पर अब बहुत भारी पड़ रहे हैं। चीन को अब भारत सरकार आर्थिक मौर्चे पर घेर रही है। भारत सरकार ने चीन से बिजली उपकरण आयात नहीं करने का फैसला लिया है। चीन ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान से भी अब भारत कोई बिजली उपकरण नहीं खरीदेगा। बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को यह घोषणा की है।
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आर के सिंह ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से उपकरणों के आयत को विशेष रूप से निरीक्षण के आधार पर अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के डिस्कॉम्स को चीनी कंपनियों को उपकरण की आपूर्ति के आदेश नहीं देने चाहिए।
शुक्रवार सुबह राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, 'हम अपने देश में सभी चीजों का उत्पादन करते हैं। भारत 71,000 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण आयात करता है, जिसमें 21,000 करोड़ के उपकरण चीन से आते हैं।'Recently, I held a meeting with developers,industries&said that a country which transgresses into our territory&kills our soldiers, yet we create jobs in that country¬ in our country. So, we've decided to put China&Pakistan in list of prior reference countries: Union Power Min https://t.co/VSnAMNNMWN" rel="nofollow
— ANI (@ANI) July 3, 2020
उन्होंने आगे कहा, 'हम चीन और पाकिस्तान से आयात की अनुमति नहीं देंगे। हम प्रभावित हैं। उन उपकरणों में मैलवेयर आदि हो सकता है, जिसे वे हमारे पावर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए दूर से ही सक्रिय कर सकते हैं।'इससे पहले सोमवार शाम भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन करने की घोषणा की थी। भारत सरकार ने इन सभी ऐप्स को भारत की एकता, रक्षा और राज्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैन करने का ऑर्डर जारी किया था। बैन हुए ऐप्स में TikTok शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप के अलावा DU Recorder, Likee, Helo, Vigo Video सहित कई चाइनीज लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं।