Move to Jagran APP

एफडीआई का पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है भारत- पीयूष गोयल

Piyush Goyal ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एक दौर ऐसा था जब लोगों ने भारत की तुलना में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर कहीं अधिक गहरे प्रभाव की कल्पना की थी। हालांकि हमारी मांग में मजबूती बनी रही और नए अवसर बनते रहे। जिसके चलते अन्य समकक्ष देशों की तुलना में हमारे पास एफडीआई का प्रवाह फिर से बढ़ने लगा।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 09 Feb 2024 08:08 PM (IST)
Hero Image
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) गंतव्य बना हुआ है भारत
पीटीआई, नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत एक पसंदीदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) गंतव्य बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सहित दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ीं हैं और इससे विकसित देशों में पूंजी का प्रवाह एक बार फिर से शुरू हुआ है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 'ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एक दौर ऐसा था जब लोगों ने भारत की तुलना में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर कहीं अधिक गहरे प्रभाव की कल्पना की थी। हालांकि हमारी मांग में मजबूती बनी रही और नए अवसर बनते रहे, जिसके चलते अन्य समकक्ष देशों की तुलना में हमारे पास एफडीआइ का प्रवाह फिर से बढ़ने लगा।

अप्रैल-जून 2022 में 38.94 अरब डॉलर के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान एफडीआइ का प्रवाह 15.5 प्रतिशत घटकर 32.9 अरब डालर रह गया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी धन प्रवाह में तीव्र वृद्धि किसी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत हानिकारक होती है, इसलिए मुझे लगता है कि भारत मुद्रास्फीति के नियंत्रण में एक बहुत अच्छा संतुलन बनाने में सक्षम है। 

ये भी पढ़ें- Paytm E-Commerce का बदल गया नाम, अब ऐसे पहचानी जाएगी ये कंपन