NITI Aayog के सदस्य ने कहा- 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
NITI Aayog के सदस्य अरविंग विरानी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी। आने वाले कुछ सालों में यही ग्रोथ रेट रहेंगे। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.2 फीसदी का अनुमान जताया था। पढ़ें पूरी खबर...
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत की इकोनॉमी को लेकर नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य अरविंग विरानी (Arvind Virmani) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी। आने वाले कुछ सालों में यही ग्रोथ रेट मैंटेन रहेगा, यानी 7 फीसदी की दर से देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।
अरविंग विरानी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि विकास में लगतार बढ़ोतरी करने के लिए देश को कई चुनौतियों का सामना करने पड़ेगा। वर्तमान में भी देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
अरविंग विरानी ने साक्षात्कार में कहा
पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत का अनुमान जताया।भारतीय अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत प्लस माइनस 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। ऐसे में उम्मीद है कि आज से कई वर्षों तक देश की ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत ही रहेगा।
प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर पर क्या कहा
पिछले साल प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (Private Consumption Expenditures) में गिरावट आई थी। इस साल प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर को लेकर विरानी ने कहा कि अब इसमें रिकवरी हो रही है।
प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर की स्थिति कोराना महामारी जैसी नहीं है। कोरोना महामारी के समय लोगों को अपनी सेविंग निकालनी पड़ी थी, लेकिन पिछले साल El Nino होने के बावजूद वैसी स्थिति नहीं आई। अब लोग सेविंग करना शुरू कर रहे हैं, ऐसे में खपत में नरमी आ रही है।
खपत में गिरावट को लेकर विरानी ने कहा कि लोग सेविंग के लिए साधारण सामान खरीदेंगे या फिर कम ब्रांडेड सामान खरीदेंगे ताकि वह सेविंग कर पाएं।
विरमानी ने कहा कि इतिहास से पता चलता है कि गठबंधन सहयोगी उन राज्यों में निजीकरण को धीमा कर सकते हैं जहां क्षेत्रीय सहयोगी सत्ता में हैं, लेकिन यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।