Summer Holidays: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, गर्मियों में हर सप्ताह 24,275 उड़ानों का होगा संचालन
Airlines Summer Schedule देश में एविएशन सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। एविएशन मिनिस्ट्री ने आज समर शेड्यूस पेश किया है। ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक चलता है। मिनिस्ट्री ने बताया कि इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में 24275 साप्ताहिक डॉमेस्टिक फ्लाइट चलाई जाएगी। मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में इस साल एयरपोर्ट की संख्या भी ज्यादा हो गई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियां 31 मार्च से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 24,275 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का परिचालन करेंगी। यह आंकड़ा पिछले साल से लगभग छह प्रतिशत अधिक है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम में अनुसूचित कंपनियों द्वारा कुल 23,732 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में उड़ानों की संख्या इससे 2.30 प्रतिशत अधिक है। इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक चलेगा।
इस साल देश में एयरपोर्ट की संख्या भी बढ़ गई है। गर्मियों के सीजन में लगभग 125 एयरपोर्ट से फ्लाइट को ऑपरेट किया जाएगा। इनमें से कुछ नए एयरपोर्ट (जैसे- आजमगढ़, अलीगढ, चित्रकोट, गोंदिया, जलगांव, मोरादाबाद और पिथोरागढ़) भी शामिल है।डीजीसीए ने कहा कि प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें रवाना होंगी, जिन्हें ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अनुसार 125 एयरपोर्ट से या तो रवना किया जाएगा या फिर वे यहां आएंगी।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में 13.82 प्रतिशत अधिक उड़ानें (13,050) संचालित करेगी, जबकि एयर इंडिया अपनी साप्ताहिक उड़ान 4.59 प्रतिशत बढ़ाकर 2,278 करेगी। विस्तारा 25.22 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानें (2,324) संचालित करेगी, जबकि अकासा एयर अपनी साप्ताहिक घरेलू उड़ानें 14.30 प्रतिशत बढ़ाकर 903 करेगी। स्पाइसजेट अपनी साप्ताहिक उड़ानें 22.28 प्रतिशत घटाकर 1,657 करेगी।