इस सरकारी बैंक ने किसानों के लिए निकाली गजब की स्कीम, अन्य ग्राहकों को भी होगा तगड़ा मुनाफा
हाल के दिनों में एक के बाद एक सरकारी बैंकों ने कई स्कीम लॉन्च की हैं जो गरीबों और किसानों के साथ आम लोगों को ध्यान में रखकर चलाई जाती हैं। इंडियन बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ बढ़िया स्कीम निकाली है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 16 Jan 2023 04:11 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक Indian Bank ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की शुरुआत के साथ डिजिटल परिवर्तन पहल 'प्रोजेक्ट वेव' पर अपनी पेशकश तेज कर दी है। बैंक ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा होगा। इंडियन बैंक ने 'प्रोजेक्ट वेव' पहल के तहत कई डिजिटल कार्य्रकमों का विस्तार किया है।
बैंक ने 1.60 लाख रुपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त करने और 4 लाख रुपये तक के एग्री-ज्वेल लोन लेने और उसे नवीनीकृत करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने ग्राहकों को डिजिटल ऑटो फाइनेंसिंग लीड जनरेशन प्रदान करने के लिए ऑटो-प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
क्या है बैंक का प्लान
इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ शांति लाल जैन ने कहा कि लॉन्च किए गए उत्पादों और सेवाओं को बैंक अब आगे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगा। बैंक अपने सभी उत्पाद भौतिक मोड से डिजिटल मोड में आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। ग्राहकों तक सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के डिजिटल उत्पाद सूचना पुस्तिका भी शुरू की गई है।