Indian Bank ने लॉन्च की ‘IB SAATHI’ पहल, जानिए ग्राहकों को क्या होगा फायदा
अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए इंडियन बैंक ने आज आईबी साथी पहल शुरू करने की घोषणा की। इस पहल की शुरुआत इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एल जैन ने की थी। बैंक ने कहा कि इंडियन बैंक की आईबी सारती पहल का उद्देश्य वाणिज्यिक चैनलों के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में ग्राहकों को एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 16 Sep 2023 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए इंडियन बैंक (Indian Bank) ने आज 'आईबी साथी' पहल शुरू करने की घोषणा की। इस पहल की शुरुआत इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एल जैन ने की।
बैंक ने कहा कि 'आईबी सस्टेनेबल एक्सेस एंड एलाइनिंग टेक्नोलॉजी फॉर होलिस्टिक इंक्लूजन' (SAATHI) पहल सभी केंद्रों पर हर दिन (छुट्टियों को छोड़कर) कम से कम चार घंटे के लिए निश्चित शाखाओं में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, जबकि बैंक अधिकारी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए ग्राहकों के उनके घर तक जाएंगे।
क्या है इसका उद्देश्य?
बैंक ने कहा कि इंडियन बैंक की आईबी साथी योजना का उद्देश्य बिजनेस रूट के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में ग्राहकों के लिए एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है।बैंक 'ग्राहकों को बुनियादी और वैल्यू एडेड दोनों तरह की पेशकशों को शामिल करते हुए सेवाओं की आसानी से डिलीवरी के माध्यम से बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस' प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें: Tata Steel को मिला ब्रिटेन सरकार का साथ, वेल्स प्लांट में करेगी 62 करोड़ डॉलर का निवेश