10 वर्षों में ई-कॉमर्स सेक्टर देगा 2 करोड़ नौकरियां, लेकिन 80 लाख पारंपरिक रोजगारों पर खतरा: एचएसबीसी रिपोर्ट
यूरोप बेस्ड दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंनशियल सर्विसेस देने वाली कंपनी एचएसबीसी ने 2016 के लिए फोरकास्ट रिपोर्ट जारी की है
नई दिल्ली। यूरोप बेस्ड दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंनशियल सर्विसेस देने वाली कंपनी एचएसबीसी ने 2016 के लिए फोरकास्ट रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के ई-कॉर्मस सेक्टर में बड़े रोजगार के अवसर बनेंगे। लेकिन इसके साथ-साथ लाखों पारंपरिक रोजगारों पर तलवार लटकेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अगले 10 वर्षों में कुल 2.4 करोड़ नौकरियों के अवसर बनेंगे, जिनमें से 2 करोड़ नौकरियों के मौके केवल ई-कॉमर्स सेक्टर से होंगे। इन 2 करोड़ नौकरियों में से 70 फीसदी लॉजेस्टिक और 30 फीसदी आईटी, कस्टमर सर्विसेज जैसे डिपार्टमेंट्स से होंगी। लेकिन इसके इतर रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि ई-कॉमर्स का तेजी से बढ़ता कारोबार और अर्थव्यस्था में बढ़ती डिजिटल भूमिका से 2026 तक कुल 80 लाख पारंपरिक नौकरियां खत्म हो जाएंगी।
पढ़े, आपके बच्चे कर सकते हैं इंकम टैक्स बचाने में आपकी मदद, ये हैं प्रावधान
ऐसे दौर में जब टेक्नोलॉजी तेजी से इंसान की जगह ले रही है, तब इस रिपोर्ट में जिक्र किए गए आंकड़ों पर भरोसा किया जा सकता है। मसलन, पिज्जा का ऑर्डर चैटबॉट से लिया जाने लगे और डिलीवरी के लिए दुनिया में ड्रोन के प्रयोग होने लग तो इस बात का आभास लगाया जा सकता है कि कैसे टेक्नोलॉजी धीरे धीरे इंसान की जरूरत को कम कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ वर्षों में तमाम टेक्नोलॉजी से जुड़े कर्मचारियों को कंपनी की ओर से नोटिस दिया जा सकता है, जबकि दूसरी ओर नई नौकरियों की रफ्तार भी सुस्त रहने की आशंका है। चौकाने वाली बात यह है कि इसमें नौकरियां खत्म करने के लिए ई-कॉमर्स सेक्टर को जिम्मेदार माना गया है।