FY24 में देश की अर्थव्यवस्था 6.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान, खुदरा महंगाई में भी कमी की उम्मीद
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आज वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने वास्तविक जीडीपी वृद्धि पूर्वानुमान में कुछ बदलाव किए हैं। रेटिंग्स एजेंसी ने वास्तविक घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पिछले अनुमान 5.9 प्रतिशत से बढ़कर 6.2 प्रतिशत कर दी है। हालांकि रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर चिंता जाहिर की है और इसके अलावा यह भी कहा है कि इस वर्ष खुदरा महंगाई कम रहेगी।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 20 Sep 2023 04:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आज वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने वास्तविक जीडीपी वृद्धि अनुमान में कुछ बदलाव किया है।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि जीडीपी वृद्धि को पहले के अनुमानित 5.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया है।
आंकड़ो में इस वजह से हुआ बदलाव
रेटिंग एजेंसी ने सरकार के पूंजीगत व्यय, भारतीय उद्योग जगत और बैंकों की बैलेंस शीट में कमी, वैश्विक कमोडिटी की कम कीमतों और निजी पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए जीडीपी वृद्धि के आंकड़ो में बदलाव किया है।ये भी पढ़ें: Debt Mutual Fund में अगस्त में 25,872 करोड़ का हुआ आउटफ्लो, 16 में से 9 फंड से हुई निकासी
जीडीपी ग्रोथ में आ सकती हैं ये परेशानियां
रेटिंग एजेंसी ने लोक सभा चुनावों से पहले चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि पर कुछ परेशानियों के बारे में बताया है। इसमें वैश्विक विकास में गिरावट शामिल है, जिसने भारत के निर्यात को प्रभावित किया है।