IOCL ने इंडियन करेंसी में खरीदा 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल, ऐसे होगा देश को लाभ
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अबू धाबी नेशनल आयल कंपनी से 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल खरीदा है। इसका भुगतान उन्होंने रुपया में किया है। यह एक तरह का ऐतिहासिक कदम है क्योंकि पहले क्रूड ऑयल की खरीद का भुगतान डॉलर में किया जाता था। भारत में तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 85 फीसदी से ज्यादा आयात करना होता है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 26 Dec 2023 01:43 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने रुपया को वैश्विक पहचान देने के लिए कदम उठाया है। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी से 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल खरीदा है। इस खरीद की भुगतान उन्होंने रुपया में की है। आपको बता दें कि भारत में तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 85 फीसदी से ज्यादा आयात करना होता है।
पहली बार कच्चे तेल की खरीद का भुगतान रुपया में किया गया है। यह ऐतिहासिक कदम है। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय मुद्रा का उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पहले क्रूड ऑयल की खरीद का भुगतान करने के लिए डॉलर का इस्तेमाल किया जाता था। जुलाई 2023 में भारत ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने कच्चे तेल की खरीद के लिए रुपये में भुगतान को लेकर एक एग्रीमेंट पर साइन किया है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद रुपया को वैश्विक पहचान मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: वित्तीय वर्ष 2023 में इन शेयरों ने तोड़े मार्केट में उतार-चढ़ाव के सभी रिकॉर्ड
रुपये से किये भुगतान के फायदे
भारत के इस कदम के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के में चल रहे डॉलर के वर्चस्व को कम कर दिया। भारत व्यापार के लिए डॉलर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इस भुगतान के बाद स्थानीय मुद्रा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब रुसी तेल खरीद का भी भुगतान रुपया में किया जाएगा। आपको बता दें कि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।आपको बता दें कि इस कदम के बाद जहां एक ओर भारतीय करेंसी का प्रचलन वैश्विक स्तर पर होगा तो वहीं दूसरी तरफ यह डॉलर की मांग को कम करने में मदद करेगा। 1970 के दशक से ही तेल की खरीद का भुगतान डॉलर में किया जा रहा है।यह भी पढ़ें- पैसों को लेकर कौन-सी गलतियां करते हैं आप, Dunki फिल्म से लेना चाहिए सबक