Indian Railway New Service: IRCTC लाया नया फीचर, कंफर्म टिकट होने पर ही कटेंगे पैसे
IRCTC Auto Pay भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंदायक बनाने के लिए नए फीचर लाता है। अब IRCTC ने ऑटोपे की सर्विस लाई है। इसमें अब आपके अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी उसके बाद ही अकाउंट से पैसे कटेंगे। इसका मतलब है कि अब रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 21 Feb 2024 06:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए कई कदम उठाता है। अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसकी पेमेंट तुरंत करनी होती है और अकाउंट से पैसे भी तुरंत ही कट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) ने एक नया फीचर लाया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे (Auto-Pay) है। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे।
आपको यह फीचर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर शो होगा। चलिए, जानते हैं कि ऑटोपे सर्विस कैसे काम करती है।
यह भी पढ़ें- FASTag Port Process: एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पोर्ट हो जाएगा फास्टैग, जानें क्या है तरीका
कैसे काम करता है IRCTC Autopay
ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है। जब टिकट कंफर्म होती है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं। इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।