Indian Railway Rules: ट्रेन में बैठने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
भारतीय रेलवे के पास 7000 से ज्यादा स्टेशन है जिससे प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक लोग यात्रा करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसलिए रेलवे ने यात्रियों के लिए यह नियम बनाए हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 03 Jun 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। लोग देश में कहीं भी घूमने जाने के लिए रेलवे को ही प्राथमिकता देते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया में बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। रेलवे के पास 7000 से ज्यादा स्टेशन है जिससे प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक लोग यात्रा करते हैं।
यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या की वजह से ही रेलवे भी खुद को हर दिन अपडेट करती है। ट्रेनों को सुचारु रूप से चलाने और करोड़ो यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी कई नियम बनाए हैं जिन्हें हम अनदेखा कर देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही छह नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए।
अनाधिकृत एजेंट से ना खरीदें टिकट
कई बार ऐसा होता है कि हम कन्फर्म टिकट की लालच में आकर किसी से भी टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हर कोई रेलवे का अधिकृत ट्रैवल एजेंट नहीं होता। कई बार आप इसमें धोखा खा कर फर्जी टिकट ले लेते हैं।
हमेशा सर्तक रहे कि हमेशा टिकट ऑनलाइन, रेलवे स्टेशनों पर या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक करें बिना वैध टिकट यात्रा करने पर जुर्माना लग सकता है।
ट्रेन में बस इतना ही सामान ले जाने की इजाजत
फ्लाइट की तरह ट्रेन में आपको एक तय वजन सीमा के अंदर ही सामान ले जाने की इजाजत है। सामान ले जाने की सीमा फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के लिए 40 किलो, थर्ड एसी और चेयर कार के लिए 35 किलो और स्लीपर क्लास के लिए 15 किलो है। यात्रियों को कोई ज्वलनशील या खतरनाक सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं है।